Mumbai Car Accident News: मुंबई में एक एक्ट्रेस की कार ने दो मजदूरों को टक्कर मार दी. हादसे में एक की मौत हो गई है जबकि दूसरा मजदूर बुरी तरह घायल हो गया. वहीं, कार में सवार अभिनेत्री उर्मिला कानेटकर के साथ उनका ड्राइवर भी जख्मी है. पुलिस ने बताया कि अभिनेत्री उर्मिला कानेटकर अपनी शूटिंग खत्म कर घर लौट रहीं थीं.
पुलिस के मुताबिक कार का Air Bag सही समय पर खुलने से एक्ट्रेस की जान बच गई. घटना मुंबई के कांदिवली इलाके में पोइसर मेट्रो स्टेशन के पास की है. जब तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे मेट्रो का काम करने वाले दो मजदूर को टक्कर मार दी, जिसमें एक की जान चली गई.
ड्राइवर के नियंत्रण खोने के बाद कार हादसा
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात अभिनेत्री उर्मिला अपनी शूटिंग खत्म कर अपनी कार से घर जा रही थी, तभी तेज रफ्तार होने के कारण कार के ड्राइवर का नियंत्रण गाड़ी से छूट गया. मुंबई की समतानगर पुलिस ने कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.
मुंबई के घाटकोपर में 27 दिसंबर को सड़क हादसा
इससे पहले मुंबई के घाटकोपर इलाके में शुक्रवार (27 दिसंबर) को सड़क हादसा हुआ था. इस दौरान एक टेंपो ने 5-6 लोगों को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई. वहीं, कई लोग जख्मी हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, टेंपो ड्राइवर ने अपनी गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया था, जिसकी वजह से गाड़ी घाटकोपर के चिराग नगर इलाके में स्थित मार्केट में घुस गया, जहां पर काफी लोग शॉपिंग कर रहे थे.
इससे पहले गुरुवार (26 दिसंबर) को नवी मुंबई में दो कारों की टक्कर के बाद एयरबैग के खुलने से एक बच्चे की मौत हो गई थी. बच्चा कार की अगली सीट पर बैठा था. अचानक एयर बैग खुलने से बच्चे की गर्दन पर चोट लग गई जिस कारण उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:
तीसरी बार बेटी होने पर हैवान बना पति, पत्नी को जिंदा जलाया, परभणी में दिल दहला देने वाली वारदात