Mumbai Hit and Run Case: मुंबई के वर्ली इलाके में 20 जुलाई को तेज गति से जा रही बीएमडब्ल्यू कार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हुए 28 वर्षीय व्यक्ति की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.


मुंबई हिट एंड रण का मामला
अधिकारी ने बताया कि हादसा खान अब्दुल गफ्फार खान रोड पर वर्ली सीफेस में हुआ था. तब विनोद लाड ठाणे स्थित ट्रांसपोर्ट कंपनी से अपने घर लौट रहे थे. इस कंपनी में वह सुपरवाइजर थे. टक्कर के बाद वह नीचे गिरे और उनके सिर पर गंभीर चोट लगी. वह अपने चचेरे भाई किशोर लाड के साथ रहते थे. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने लाड को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने ड्राइवर किरण इंदुलकर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.


अधिकारी ने बताया, ‘‘पीड़ित की शनिवार को मुंबई सेंट्रल के नायर अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में उनकी मौत हो गई जहां पिछले सात दिन से उनका इलाज चल रहा था. हमने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जो दुर्घटना के समय अपने नियोक्ता को वर्ली स्थित एक पांच सितारा होटल ले जा रहा था. पहले उस पर लापरवाही से गाड़ी चलाकर गंभीर चोट पहुंचाने का आरोप लगाया गया था, लेकिन अब हमने लापरवाही से गाड़ी चलाकर मौत का कारण बनने से संबंधित धारा जोड़ दी है.’’


नौ जुलाई को वर्ली में एनी बेसेंट रोड पर तेज गति से जा रही एक बीएमडब्ल्यू ने एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी थी, जिसमें कावेरी नखवा की मौत हो गई थी और उसका पति प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया था. आरोपी मिहिर शाह, उसके पिता और उसके पारिवारिक वाहन चालक को साक्ष्य नष्ट करने और जांचकर्ताओं को धोखा देने के कथित प्रयास और अन्य अपराधों के लिए गिरफ्तार किया गया.


22 जुलाई को शहर के उत्तर पूर्वी छोर मुलुंड में तेज गति से आ रही ऑडी कार ने दो ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी थी, जिसमें तीन लोग घायल हो गए थे. 19 मई को पुणे के कल्याणी नगर क्षेत्र में नशे की हालत में एक नाबालिग द्वारा चलाई जा रही पोर्श कार ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी, जिसमें मध्य प्रदेश के दो आईटी पेशेवरों की मौत हो गई थी. नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड द्वारा नरम शर्तों पर जमानत देने और पुलिस जांच में शराब परीक्षण के लिए रक्त के नमूनों की अदला-बदली सहित साक्ष्यों को नष्ट करने के कई प्रयास किए जाने के बाद मामला राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आ गया.


ये भी पढ़ें: Maharashtra School Bus Collided: महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवड में 15 छात्रों को ले जा रहा बस कार से टकराया, वीडियो आया सामने