Mumbai News: होली मनाने के बाद समुद्र में नहाने गए पांच दोस्तों में से एक की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक अन्य लापता है. बचावकर्मी तीन अन्य लड़कों को बचाने में सफल रहे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार दोपहर को हुई जब पांच लड़कों का एक समूह होली खेलने के बाद माहिम और शिवाजी पार्क तट के बीच समुद्र में नहाने गया. इस हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गया है. परिजाओं का रो-रो कर बुरा हाल है.
उन्होंने कहा, ‘‘उनमें से कुछ गहरे पानी में चले गए जहां वे डूबने लगे, जिसे देखकर उनके दोस्त मदद के लिए दौड़े, लेकिन वे भी तैरने के लिए संघर्ष करने लगे.’’ उन्होंने बताया कि माहिम में हिंदुजा अस्पताल के पास चौपाटी पर तैनात बचावकर्मियों ने चार लड़कों को समुद्र से बाहर निकाला, जबकि एक लड़का लापता है. उन्होंने कहा, ‘‘बचाए गए लोगों को हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान हर्ष किंजले (19) को मृत घोषित कर दिया गया. दो अन्य सुरक्षित हैं जबकि उनके दोस्त की हालत स्थिर है.’’ उन्होंने बताया कि देर शाम अंधेरा होने के कारण तलाश एवं बचाव अभियान को रोक दिया गया.
रंगों का त्योहार होली सोमवार को देशभर में सभी वर्गों के लोगों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और अहमदाबाद में बीजेपी पदाधिकारियों के साथ होली मनाई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ठाणे स्थित आनंद आश्रम में अपने गुरु स्वर्गीय आनंद दिघे को श्रद्धांजलि देने के बाद ठाणे में होली मनाई. हालांकि, शिंदे ने लोकसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ गठबंधन में सीट बंटवारे पर सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया.