Swara Bhasker Receives Threat Letter: बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Sawara Bhasker) को एक पत्र में जान से मारने की धमकी मिली है, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. एक अधिकारी ने बताया कि पत्र अभिनेत्री के वर्सोवा स्थित आवास पर भेजा गया था. एक अधिकारी ने बताया कि पत्र मिलने के बाद स्वरा भास्कर ने दो दिन पहले वर्सोवा पुलिस थाने में संपर्क किया और अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.


उन्होंने कहा, "शिकायत के आधार पर, हमने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एक गैर-संज्ञेय अपराध दर्ज किया है." अधिकारी ने कहा कि जांच जारी है. हिंदी में लिखे गए पत्र में कहा गया है कि देश के युवा वीर सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे.


Maharashtra की गरमाई सियासत के बीच शिंदे गुट के विधायक का बड़ा आरोप, कहा- अजित पवार नहीं देते थे फंड


मुंबई की पूर्व मेयर को भी मिला धमकी भर पत्र


इस बीच मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर ने बुधवार को कहा कि उन्हें एक पत्र मिला है जिसमें उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है. शिवसेना नेता ने बताया कि लोअर परेल के पते पर पत्र मिलने के बाद उन्होंने भायखला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि पत्र अभद्र भाषा से भरा हुआ था, और उन्हें चेतावनी दी कि एक बार "नई सरकार" सत्ता में आने के बाद उन्हें अपने बेटे और पति के साथ मार दिया जाएगा. पेडनेकर ने कहा कि प्रेषक ने खुद को उरण से विजेंद्र म्हात्रे के रूप में बताया है और उन्हें दिसंबर 2021 में इसी नाम से भेजा गया एक समान धमकी पत्र मिला था.


Mumbai Building Collapse: हादसे का शिकार होने वाली कुर्ला बिल्डिंग के फ्लैट मालिकों पर केस दर्ज, ये है वजह