Mumbai Air Pollution: मुंबई में बढ़ते वायु प्रदूषण से आम लोग परेशान हैं. मिट्टी और मलवे से भरे ट्रक और डंपर की वजह से काफी धूल उड़ते हैं, जिसकी वजह से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. प्रदूषण को रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार कड़े कदम उठा रही है. सवाल है कि कंस्ट्रक्शन काम में लगे ठेकेदार या कंपनियां क्या नियम कानूनों का ठीक से पालन कर रहे हैं? एबीपी न्यूज ने रियलिटी चेक किया है.
कुछ दिनों पहले मुंबई से सटे मीरा भयंदर इलाके में मजबूरन लोग सड़क पर उतर पड़े. विरोध प्रदर्शन करते लोगों ने मिट्टी और मलवे से भरे सैकड़ों ट्रकों को सड़क पर रोक दिया. एबीपी न्यूज से बातचीत में वहां के स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने कहा कि लोग बीमार हो रहे हैं और बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो गया है.
मिट्टी लदे डंपरों की वजह से बढ़ी परेशानी
यहां पर कुछ ऐसे लोग मिले जिनका दावा था कि वह महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनायक के ऑफिस से आए हुए हैं. उन्हें भी ये पता करने के लिए भेजा गया है कि क्या वास्तव में यहां पर मिट्टी से भरे आते जाते डंपरों की वजह से दिक्कत खड़ी हो रही है. इसकी रिपोर्ट हमें मंत्री प्रताप सरनाईक को देनी है.
मुंबई से सटे भयंदर इलाके में क्या हाल?
एबीपी न्यूज की टीम मुंबई से सटे भयंदर इलाके के महेश्वरी भवन रोड के पास उस जगह पर पहुंची जहां जमीन की भराई हो रही थी, इसमें ट्रकों से मिट्टी डाली जा रही थी. पता चला कि सैकड़ों ट्रकों की आवाजाही लगातार जारी है. धूल और मिट्टी उड़ने की वजह से यहां भी लोग परेशान दिखे.
बोरीवली में रोक के बावजूद कंस्ट्रक्शन जारी
मुंबई और उसके आसपास के नगरों में बढ़ते वायु प्रदूषण की दिक्कत को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार और महानगर पालिका ने दर्जनों कंस्ट्रक्शन साइट को नोटिस जारी किया है. तो मुंबई के दो इलाके बोरीवली और भायखला में कंस्ट्रक्शन साइट पर पूरी तरह से काम बंद करने का आदेश दिया है और अगर कोई करता है तो इसे आपराधिक श्रेणी में माना जाएगा. एबीपी न्यूज ने मुंबई के बोरीवली इलाके में क्या काम बंद है, इसका रियलिटी चेक किया. यहां कुछ जगहों पर काम बंद था तो कुछ जगहों पर काम चालू दिखा.
मुंबई और उसके उप नगरों में तमाम जगहों पर सरकारी काम भी लगातार होते दिख रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही एमएमआरडीए ने आदेश जारी किया था कि वायु प्रदूषण को रोकने में अगर कॉन्ट्रैक्टर इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना लगाया जाएगा. आईए जानते हैं कि ये नियम क्या हैं-
- कंस्ट्रक्शन साइट पर वाटर स्प्रिंकल का होना जरूरी
- मिट्टी ले जाने वाले ट्रकों पर पानी का छिड़काव करना
- कंस्ट्रक्शन से निकले मलवे और मिट्टी को ले जाने वाली गाड़ियों को ढक कर ले जाना
- नियमों का पहली बार उल्लंघन करने पर 5 लाख का जुर्माना
- दूसरी बार नियमों का उल्लंघन करने पर 20 लाख का जुर्माना लग सकता है, साथ ही काम को भी रोका जा सकता है.
मुंबई और उसके उप नगरों में ज्यादातर जगहों पर नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. सरकारी कामों से बढ़ते वायु प्रदूषण से रोड पर चलने वाली जनता परेशान है. बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए महाराष्ट्र के पर्यावरण विभाग की अभी-अभी कमान संभाली पंकजा मुंडे ने कहा कि इसको रोकने के लिए रोड मैप तैयार किया जा रहा है.
मुंबई और उसके आसपास के नगरों में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी चिंता जता चुके है लेकिन उनकी चिंता का असर देखना जरूरी है.
ये भी पढ़ें:
Watch: भिवंडी में धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में भगदड़, भभूती लेने की मची होड़