(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mumbai Pollution: मुंबई में धुएं में उड़ा सरकार और HC का आदेश, लोगों ने जमकर फोड़े पटाखे, अब सांस लेना हुआ मुश्किल
Mumbai Pollution Today: मुंबई में दिवाली के अगले दिन वायु की गुणवत्ता में काफी गिरावट दर्ज की गई है. लोगों के पटाखे फोड़ने से शहर का AQI खराब श्रेणी में पहुंच चुका है.
Mumbai AQI Today: दिवाली समारोह के बाद वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'खराब' श्रेणी में आने से मुंबई में धुंध की परत छा गई. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR-India) के अनुसार, शहर का समग्र AQI 234 दर्ज किया गया जो 'खराब' श्रेणी में आता है. SAFAR-India के अनुसार, बोरीवली क्षेत्र की वायु गुणवत्ता 307 रही जबकि कालानगर की 312 दर्ज की गई. चेंबूर में AQI 334 दर्ज की गई और वर्ली क्षेत्र की वायु गुणवत्ता 134 दर्ज की गई. यह दिवाली की रात लोगों द्वारा भारी आतिशबाजी करने के बाद आया है. शिवाजी पार्क के दृश्यों में बड़ी संख्या में मौज-मस्ती कर रहे लोगों को पटाखे जलाते हुए देखा गया. इस सप्ताह की शुरुआत में, शहर का समग्र AQI 'मध्यम' श्रेणी के अंतर्गत 149 था.
कैसा है मुंबई का AQI?
वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) लोगों को वायु गुणवत्ता की स्थिति के संदर्भ में प्रभावी संचार के लिए एक उपकरण है, जिसे समझना आसान है. यह विभिन्न प्रदूषकों के जटिल वायु गुणवत्ता डेटा को एक एकल संख्या (सूचकांक मान), नामकरण और रंग में बदल देता है. 0 से 100 तक AQI को अच्छा माना जाता है, जबकि 100 से 200 तक मध्यम, 200 से 300 तक खराब, 300 से 400 तक बहुत खराब और 400 से 500 या इससे ऊपर को AQI गंभीर माना जाता है. शहर में बिगड़ती वायु गुणवत्ता के मद्देनजर, मुंबई हाई कोर्ट ने देश की वाणिज्यिक राजधानी में पटाखे फोड़ने के लिए समय तय कर दिया था.
हाई कोर्ट ने दिए थे ये आदेश
बॉम्बे HC ने पहले महाराष्ट्र सरकार और मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में नगर निगम अधिकारियों को बिगड़ते वायु प्रदूषण को कम करने के लिए तत्काल कदम उठाने के लिए अंतरिम निर्देश पारित किए थे. इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी भी दिवाली समारोह के बाद उच्च प्रदूषण स्तर से जूझ रही है. दिल्ली के विभिन्न हिस्सों के दृश्यों में सड़कों पर घनी धुंध छाई हुई दिखाई दे रही है, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई है और कुछ सौ मीटर से आगे देखना मुश्किल हो गया है.