Mumbai Pollution: मुंबई नगरी में बदला मौसम का मूड, स्मॉग की मोटी परत से बिगड़ गई हवा
Mumbai Air Pollution: महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई में वायु गुणवत्ता में गिरावट दर्ज की गई है. यहां सोमवार की तरह बुधवार को भी स्मॉग की मोटी परत फैली हुई है जो कोहरे जैसा नजर आ रहा है.
Mumbai Air Pollution News: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई नवंबर के आखिरी सप्ताह में वायु प्रदूषण की चपेट में नजर आ रही है. आज (27 नवंबर) सुबह मुंबई में घना स्मॉग देखा गया. दृश्यता भी इस दौरान सामान्य दिनों से कम नजर आई. मुंबई के नरीमन पॉइंट और अन्य तटीय इलाके में लोग स्मॉग के बीच ही सुबह की सैर करते हुए दिए.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक वायु गुणवत्ता यहां खतरनाक स्तर पर दर्ज किया या है. दो दिन पहले भी मुंबई में स्मॉग की मोटी परत छाई हुई थी. दृश्चता पर इसका असर देखा गया था. सोमवार को एक्यूआई सुबह के वक्त 166 थी, जो कि मध्यम श्रेणी में दर्ज की जाती है. स्मॉग की मुख्य वजह PM2.5 प्रदूषक होते हैं. जबकि स्मॉग के कारण मुंबई के कई इलाकों में कोहरे जैसी स्थिति पैदा हो गई है और दृश्यता कम हो गई.
लोगों को दी गई एहतियात बरतने की सलाह
देश की आर्थिक राजधानी में वायु प्रदूषण बढ़ने से चिंताएं बढ़ गई हैं, जहां बड़ी संख्या में लोग निवास करते हैं. वायु प्रदूषण की स्थिति से निपटने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं तो साथ ही अधिकारियों ने लोगों को सलाह दी है कि वे एहतियाती कदम उठाएं. वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी के कारण लोगों की सेहत प्रभावित हो रही है. इसका असर विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर देखा जाता है. लोग आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत करते हैं.
मुंबई के ये इलाके सबसे प्रदूषित
मुंबई के सबसे प्रदूषित इलाकों में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, बांद्रा वेस्ट, कलिना, पवई और सायन ईस्ट है. मुंबई में वायु गुणवत्ता में गिरावट की सबसे बड़ी वजह निर्माण कार्य है. मुंबई के विभिन्न इलाकों में ऊंची इमारतों के निर्माण का कार्य चल रहा है. इन इमारतों में इस्तेमाल वाले होने मटीरियल के धूलकण हवा में घुलकर उसकी गुणवत्ता में गिरावट ला रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'मुझे दुख है...', महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद भी ऐसा क्यों बोले BJP अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले?