Mumbai News: एयर इंडिया इंजीनियर्स सर्विसेस के एयरक्राफ्ट तकनीशियनों ने मुंबई के आजाद मैदान में मांगों को लेकर हड़ताल कर दिया है. गौरतलब है कि एयरक्राफ्ट तकनीशियनोों की राष्ट्रव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल 15 मार्च से जारी है. तकनीशियनों की मांग है कि स्थायी कर्मचारियों के बराबर वेतन मिले, वेतन में डीए को शामिल किया जाए, नौकरी में तरक्की मिले और वेतन में बढ़ोतरी हो.
एयरक्राफ्ट तकनीशियन चंद प्रताप अस्थाना ने कहा, "हम स्थायी कर्मचारियों का दर्जा चाहते हैं." एयरक्राफ्ट तकनीशियन निजी विमान कंपनी एय़र इंडिया के लिए मरम्मती और देखभाल करनेवाली कंपनी के साथ जुड़े हैं. तकनीशियन का काम मरम्मती और एयरक्राफ्ट में ईंधन भरने का है.
एयर इंडिया से जुड़े तकनीशियनों की हड़ताल
पिछले कुछ महीनों से श्रम आयुक्त की मौजूदगी में तकनीशियनों की एयर इंडिया इंजीनियर्स सर्विसेस लिमिटेड प्रबंधन के साथ बातचीत जारी है. एयर इंडिया इंजीनियर्स सर्विसेस लिमिटेड एयर इंडिया की सहायक कंपनी थी लेकिन विनिवेश के दौरान विमान कंपनी के साथ पैक नहीं किया गया. केंद्र सरकार का मंसूबा अलग से एयर इंडिया इंजीनियर्स सर्विसेस लिमिटेड का विनिवेश करने का है. एआईईएसएल कोलकाता, दिल्ली, नागपुर, मुंबई, हैदराबाद में काम करती है.
टाटा की स्वामित्व वाली कंपनी है एयर इंडिया
आपको बता दें कि देश की सबसे पुरानी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया 27 जनवरी को एक बार फिर से टाटा समूह की कंपनी बन गई है. केंद्र सरकार ने एयर इंडिया का मालिकाना हक टाटा समूह को 18,000 करोड़ रुपये में दे दिया. शुरू में केंद्र सरकार एयर इंडिया में कुछ हिस्सेदारी बेचना चाह रही थी. लेकिन पूरी तरह टाटा समूह को हिस्सेदारी देने पर 18,000 करोड़ रुपये की बोली लगाकर एयर इंडिया का अधिग्रहण कर लिया गया.
Maharashtra: नवाब मलिक के साथ NCP, BJP ने साधा निशाना, कहा- मंत्री से इस्तीफा नहीं लेना शर्मनाक