Mumbai Airport Viral Video: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया. शनिवार 8 जून की सुबह का एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें इंडियो और एयर इंडिया की दो फ्लाइट्स एक ही रनवे पर लैंडिंग और टेक-ऑफ करती दिखीं. दोनों के बीच में कुछ ही सेकंड का फासला था. 


वीडियो में देखा जा सकता है कि अगर पहले विमान ने उड़ान भरने में कुछ सेकंड भी देर की होती तो दोनों फ्लाइट्स आपस में टकरा भी सकती थीं. यह वीडियो जबसे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, लोग हैरान हो गए हैं. 






मिलिंद देवड़ा ने शेयर किया वीडियो


महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद और शिवसेना नेता मिलिंद देवड़ा ने भी यह वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "मुंबई एयरपोर्ट पर कल की घटना जहां एक इंडिगो विमान उतरा जबकि एक एयर इंडिया एक ही रनवे पर फ्लाइट उड़ान भर रही थी, यह बेहद चिंताजनक है. रनवे पहले से ही अत्यधिक भीड़भाड़ वाला है, जिससे प्रतिदिन 1,000 से अधिक उड़ानें संचालित होती हैं, जिससे इस पर जोखिम होने का खतरा है."


सामने आया इंडिगो का बयान
यह वीडियो वायरल होने के बाद इंडिगो की तरफ से बयान जारी किया गया है. कंपनी के मुताबिक, इंदौर की फ्लाइट 6E 6053 को मुंबई एयरपोर्ट पर ATC ने लैंडिंग के लिए अप्रूवल दिया. पायलट इन कमांड ने एप्रोच किया और लैंडिंग जारी रखी और एटीसी के निर्देशों का पालन किया. इंडिगो के लिए यात्रियों की सेफ्टी सर्वोपरि है.


यह भी पढ़ें: Pune Porsche Accident: नाबालिग आरोपी के पिता के रिसॉर्ट पर चला बुलडोजर, महाबलेश्वर में ढहाया गया अवैध हिस्सा