Mumbai Airport News: पोस्ट-मानसून मेंटेनेंस को लेकर मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) के दोनों रनवे 2 मई को परिचालन के लिए अस्थायी रूप से पांच घंटे के लिए बंद रहेंगे. एयरपोर्ट ने मंगलवार को यह जानकारी दी. एयरपोर्ट के एक संचालक ने अपने एक बयान में कहा कि परिचालन में निरंतरता बनाए रखने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह काम हर साल किया जाता है. उन्होंने कहा कि इस दौरान इंजीनियर और एयरसाइड की टीमें हवाई पट्टी का निरीक्षण करती है कि उसमें कोई कमी तो नहीं आई है.  उन्होंने कहा कि प्रतिदिन संचालन के कारण हवाईपट्टी (रनवे) में थोड़ी बहुत कमी आने की संभावना रहती है, जिसे इस निरीक्षण के बाद ठीक किया जाता है.


एयरपोर्ट पर हैं दो रनवे


अडानी ग्रुप के स्वामित्व वाले मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दो क्रॉसिंग रनवे हैं रनवे 09/27 और रनवे 14/32. दोनों रनवे 2 मई को कुछ समय के लिए बंद रहेंगे.


'5 बजे के बाद फिर से शुरू हो जाएगा परिचालन'


छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (CSMIA) ने कहा कि 2 मई को दोपहर  11 बजे से शाम 5 बजे तक दोनों रनवे प्री-मॉनसून मेंटेनेंस और मरम्मत कार्य के लिए अस्थाई रूप से बंद रहेंगे. CSMIA के कहा कि इस संबंध में NOTAM (Notice to Airmen) जारी कर दिया गया है. CSMIA ने कहा कि इस अभ्यास को लेकर सभी संबंधित हितधारकों को 6 महीने पहले ही सूचित कर दिया गया है और इससे एयरलाइंस को अपने उड़ान कार्यक्रम की योजना बनाने में भी मदद मिली है.


एयरपोर्ट ने कहा कि परिचालन का कार्य शाम 5 बजे के बाद फिर से शुरू कर दिया जाएगा. बता दें कि मुंई एयरपोर्ट दुनिया का दूसरा सबसे व्यस्त सिंगल-रनवे एयरपोर्ट है, यहां से हर दिन लगभग 900 उड़ानें संचालित होती हैं.


यह भी पढ़ें:


Maharashtra: उद्धव ठाकरे ने बताया 'बेकार' तो देवेंद्र फडणवीस ने कहा 'कमजोर', जब एक दूसरे पर बरसे पुराने साथी