Mumbai News: 10 मई को छह घंटे के लिए बंद रहेगा मुंबई एयरपोर्ट, जानें- क्या है वजह
मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा 10 मई को 6 घंटे के लिए बंद रहेगा. इस दौरान मानसून पूर्व रख रखाव और मरम्मत का काम किया जाएगा.
Mumbai Airport News: मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (CSMIA), मानसून पूर्व रख रखाव और मरम्मत के लिए 10 मई को छह घंटे के लिए सभी उड़ान संचालन के लिए बंद रहेगा. सोमवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. बता दें कि इस दिन करीब 200 उड़ानों के समय में बदलाव किये जाने की संभावना है, साथ ही यात्री किराए में भी बढ़ोतरी की संभावना है.
इस उद्देश्य के लिए, दोनों रनवे, आरडब्ल्यूवाई 14/32 और 09/27, 10 मई को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे के बीच सभी उड़ान संचालन के लिए बंद रहेंगे. सभी एयरलाइनों को पहले ही एक नोटम जारी किया जा चुका है और उस दिन शाम 5 बजे दो रनवे पर रखरखाव का काम पूरा होने के बाद सामान्य परिचालन फिर से शुरू हो जाएगा. CSMIA ने सभी यात्रियों को किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपनी संबंधित एयरलाइनों के साथ 10 मई की उड़ान सूची की जांच करने की सलाह दी है. बता दें कि यह मेंटेनेंस वार्षिक प्रक्रिया है, जो यात्रियों की सेफ्टी के लिए बेदह जरूरी है.
मुंबई से दुर्गापुर जाने वाली फ्लाइट में टर्ब्यूलेंस
रविवार को मुंबई से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जाने वाली स्पाइसजेट की एक फ्लाइट में सवार कम से कम 40 लोग घायल हो गए, जिनमें से 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जब एयरलाइन के बोइंग 737-800 विमान के उतरने के दौरान गंभीर टरब्यूलेंस का सामना करना पड़ा. भारत के विमानन सुरक्षा नियामक-नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने घटना की नियामक जांच करने के लिए एक बहु-अनुशासनात्मक टीम तैनात की है.