Mumbai Airport: मुंबई एयरपोर्ट पर किताब के पन्नों से हुई नोटों की 'बारिश', ढाई किलो सोना जब्त, देखें वीडियो
Mumbai Airport Customs Videos: मुंबई सीमा शुल्क विभाग ने हवाई अड्डे पर दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. एक नागरिक ने किताबों में बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा छिपा रखी थी.
![Mumbai Airport: मुंबई एयरपोर्ट पर किताब के पन्नों से हुई नोटों की 'बारिश', ढाई किलो सोना जब्त, देखें वीडियो Mumbai Airport Customs Department currency in books video gold biscuits two arrested watch video Mumbai Airport: मुंबई एयरपोर्ट पर किताब के पन्नों से हुई नोटों की 'बारिश', ढाई किलो सोना जब्त, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/24/a2e8bf89d3da9bbe6837e7b1518f14c61674545699587359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai Airport Video: सीमा शुल्क विभाग (Mumbai Airport Customs) ने मुंबई हवाई अड्डे पर दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. उसे अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया गया है. एक मामले में उसे विदेशी मुद्रा की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया, और दूसरे मामले में उसे सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. एक नागरिक ने किताबों में बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा छिपा रखी थी. मुद्रा का मूल्य 90,000 USD बताया गया है. एक के पास से ढाई किलो सोना जब्त किया गया है.
देखें वीडियो-
#WATCH | Mumbai: On Jan 22 & 23, Mumbai Airport Customs intercepted two foreign nationals in two separate cases and seized 90,000 USD concealed in pages of books and over 2.5 kg of gold in paste form respectively. Both the passengers have been arrested: Customs pic.twitter.com/8Nnh4rR5qg
— ANI (@ANI) January 24, 2023
किताब के पन्नों के बीच छिपा रखा था डॉलर
जानकारी के मुताबिक, सीमा शुल्क अधिकारियों ने 22 और 23 जनवरी की दरमियानी रात यात्री को रोका. अधिकारी ने बताया कि खुफिया सूचनाओं के आधार पर शख्स को रोका गया था. जब उसके सामान की जांच की गई तो पता चला कि उसने एक किताब के पन्नों के बीच डॉलर छुपा रखा है, जिसे वह ले जा रहा था.
आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
पूछताछ करने पर यात्री इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा ले जाने के लिए वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका. बरामद विदेशी मुद्रा को सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 110 के तहत जब्त किया गया है. यात्री को सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 104 के तहत गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को मुंबई की एक विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)