मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने अलग-अलग अभियानों में 32 करोड़ रुपये मूल्य का 61 किलोग्राम सोना जब्त किया है, जो विभाग द्वारा एक दिन में हवाई अड्डे पर जब्त इस बहुमूल्य धातु की सर्वाधिक मात्रा है. यह जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी.


मुंबई एयरपोर्ट कस्टम्स के मुताबिक मुंबई एयरपोर्ट पर 32 करोड़ रुपए कीमत का 61 किलो सोना जब्त किया गया है. मामले में 5 पुरुष और 2 महिला यात्रियों सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. सोने की छड़ें उनके शरीर पर एक विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए बेल्ट में छुपाई गई थीं, जिसमें कई जेबें थीं, जो उनके धड़ के चारों ओर लिपटी हुई थीं. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.




अधिकारी ने बताया कि सोना जब्त किये जाने के साथ कम से कम सात यात्रियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. उन्होंने दावा किया कि मुंबई हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क द्वारा एक दिन में जब्त सोना की यह सर्वाधिक मात्रा है. अधिकारी ने कहा कि पहले अभियान में, तंजानिया से लौट रहे चार भारतीयों के पास एक किग्रा सोना जब्त किया गया, जिसे विशेष रूप से डिजाइन किए गए बेल्ट में छुपाया गया था. उन्होंने बताया कि उनके पास से 53 किग्रा संयुक्त अरब अमीरात निर्मित सोने की छड़ें बरामद की गईं, जिनकी कीमत 28.17 करोड़ रुपये है. 


इसी तरह, सीमा शुल्क अधिकारियों ने दुबई से आए तीन यात्रियों के पास से 3.88 करोड़ रुपये मूल्य का 8 किग्रा सोना जब्त किया. उन्होंने बताया कि तीनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया. 


कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने बताया कि मुंबई एयरपोर्ट पर 28 करोड़ रुपये कीमत का गोल्ड जब्त किया. इस केस में चार आरोपी गिरफ्तार किए गए. इन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. सभी कतर एयरवेज की फ्लाइट से मुंबई आए थे, सभी आरोपी कैरियर थे.


उन्हें भारत में गोल्ड लाने के लिए रुपयों का लालच दिया गया था. वह भारत में कस्टम कानून से अनजान थे.कोर्ट ने इसके बाद सभी को जेल भेज दिया. कस्टम की तरफ से कोर्ट में बताया गया आरोपियों ने इस रैकेट से जुड़े कुछ लोगों के नाम बताए हैं. जांच एजेंसी उन लोगों के बारे में जानकारी निकाल रही है.


इसे भी पढ़ें: 


Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति पर बिफरे संजय राउत, 'डर्टी पॉलिटिक्स' करने का लगाया आरोप