(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Video: मुंबई में 600 पद के लिए जुटी हजारों की भीड़, एयर इंडिया के लिए काबू करना हुआ मुश्किल, किस पद के लिए थी वैकेंसी?
Mumbai Airport Job Interview: मुंबई एयरपोर्ट पर एयर इंडिया में जॉब के लिए 600 पदों पर बहाली निकली थी. इंटरव्यू देने के लिए 25 हजार से ज्यादा लोग पहुंच गए. जॉब के लिए आई भीड़ का वीडियो भी वायरल है.
Mumbai Viral Video: मुंबई एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की ओर से 'एयरपोर्ट लोडर' के लिए भर्ती के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. 600 पदों के लिए 25,000 से अधिक आवेदक पहुंचे और एयर इंडिया के कर्मचारियों को भारी भीड़ को संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि फॉर्म काउंटर तक पहुंचने के लिए आवेदक एक-दूसरे से धक्का-मुक्की कर रहे थे.
After the Gujarat hotel job where thousands kept coming ,
— Jude David (@judedavid21) July 17, 2024
It was Maharashtra's turn
Mumbai's Kalina, look at the number of job seekers as Air India Airport Services Ltd announced walk-in interviews.
pic.twitter.com/mbSLQ50TJS
हवाई अड्डे के लोडरों को विमान पर सामान चढ़ाने और उतारने और बैगेज बेल्ट और रैंप ट्रैक्टर चलाने का काम सौंपा जाता है. प्रत्येक विमान को सामान, कार्गो और खाद्य आपूर्ति को संभालने के लिए कम से कम पांच लोडरों की आवश्यकता होती है.
कितना होता है वेतन?
एयरपोर्ट लोडर का वेतन 20,000 हजार से 25,000 रुपये प्रति माह के बीच होता है, लेकिन ज्यादातर ओवरटाइम भत्ते के बाद 30,000 हजार से ज्यादा कमा लेते हैं. नौकरी के लिए शैक्षिक मानदंड बुनियादी हैं, लेकिन उम्मीदवार को शारीरिक रूप से मजबूत होना चाहिए.
गुजरात में भी इंटरव्यू के लिए उमड़ी थी भीड़
कुछ इसी तरह का मामला कुछ दिन पहले गुजरात में भी देखा गया था. गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर में 40 रिक्तियों के लिए वॉक-इन इंटरव्यू के लिए लगभग 800 लोग आए, उस समय भगदड़ मच गई. होटल के प्रवेश द्वार की ओर जाने वाले रैंप पर चढ़ने की कोशिश कर रहे आवेदकों की लंबी कतार और धक्का-मुक्की के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. इस दौरान रैंप की रेलिंग भी टूट गई. जिससे कई लोग गिर गए, हालांकि सौभाग्य से कोई घायल नहीं हुआ.