Mumbai Airport Fire News: महाराष्ट्र के मुंबई एयरपोर्ट पर भीषण आग लगने की घटना में मुंबई पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस के मुताबिक इथोपियन एयरलाइंस के जहाज में कुछ केमिकल लोड करते में समय अचानक भीषण आग लग गई, जिसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन हरकत में आ गया.


जानकारी के मुताबिक ये आग इथोपियन एयरलाइंस के जहाज के लगेज सूटकेस में लगी. मुंबई पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लेने के बाद इस बात की जांच में जुटी है कि  इथोपियन एयरलाइंस के जहाज में कुछ केमिकल लोड केमिकल किया जा रहा था, उसमें ऐसा क्या था कि आग लग गई. 


मुंबई एयरपोर्ट पर हो सकता था बड़ा हादसा


बताया जा रहा है कि ये हादसा प्लेन में केमिकल लोड करने के दौरान हुआ. हालांकि गनीमत रही कि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. लेकिन अफरा तफरी का माहौल जरुर बन गया. वहीं, इस केमिकल की प्रकृति के बारे में भी पता लगाया गया है. फोरेंसिक टीम की जांच में ये बात सामने आई है कि एयरोप्लेन में जो केमिकल लोड किया जा रहा था वो हाइड्रोजन स्पिरिट था. 


मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षा को लेकर सवाल


मुंबई एयरपोर्ट पर हुई इस घटना को सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है. जानकारी के मुताबिक अवैध रूप से ले जाए जा रहे हाइड्रोजन स्पिरिट को मुंबई से अदीस अबाबा की फ्लाइट ET-641 से पहुंचाया जा रहा था लेकिन इस बारे में पहले ही फंडाफोड़ हो गया. इस केमिकल को बेहद ही खतरनाक माना जाता है. 


इस केमिकल को बेहद ही खतरनाक माना जाता है. बताया जा रहा है कि अगर फ्लाइट के उड़ान भरने के बाद आग लगने की घटना होती तो बड़ी घटना होने की संभावना थी. प्लेन में सवार यात्रियों को भी नुकसान पहुंच सकता था लेकिन गनीमत ये रही कि प्लेन के टेकऑफ से पहले ये घटना हुई. 


'विधानसभा चुनाव से पहले BJP के...', महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का बड़ा दावा