Mumbai Airport News: देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में से एक मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट कल मंगलवार (18 अक्टूबर) को छह घंटे के लिए बंद रहेगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, कल सुबह 11 बजे से शाम पांच तक एयरपोर्ट बंद रहेगा. इस दौरान मेंटेनेंस का काम किया जाएगा.


रिपेयरिंग और मेंटेनेंस का काम होगा


बयान में कहा गया है कि देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (CSMIA) सेफ और बिना किसी रुकावट के रनवे ऑपरेशन जारी रखने के लिए खुद पर गर्व करता है. मेंटनेंस का काम होता रहता है. ऐसे में एयरपोर्ट ऑपरेशन को बेहतरीन तरीके से आगे भी सेवा में रखने के लिए सीएसएमआईए ने रनवे को मंगलवार 18 अक्टूबर को बंद रखने का फैसला किया है. सुबह 11:00 बजे से शाम 17:00 क ये बंद रहेगा. इस दौरान रिपेयरिंग और मेंटेनेंस का काम चलेगा. 


दोनों रनवे पर होगा मेंटेनेंस का काम


बयान में बताया गया है कि एयरपोर्ट के दोनों रनवे  RWY 14/32 और 09/27 पर रिपेयर और मेंटेनेंस का काम होगा. मानसून के बाद रनवे के प्रिवेंटिव मेंटेनेंस के तहत 14/32 के लिए रनवे एज लाइट, एजीएल (एयरोनॉटिकल ग्राउंड लाइट) के अपग्रेडेशन जैसे मुख्य काम किए जाएंगे.


फ्लाइट्स को रिशेड्यूल किया गया


सीएसएमआईए ने कहा कि हर रोज करीब आठ सौ से ज्यादा विमान लैंड और टेक ऑफ करते हैं. ऐसे में मानसून के बाद मेंटेनेंस का काम हर साल प्रैक्टिस में लाया जाता है ताकि हम यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित कर सकें. बयान में ये भी कहा गया कि एयरलाइन कस्टमर्स और दूसरे प्रमुख हितधारकों के सहयोग से मेंटेनेंस को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए फ्लाइट्स को प्रभावी ढंग से रीशेड्यूल किया गया है.


Nagpur: पढ़ाई से तंग आकर लड़की ने रची खुद की किडनैपिंग की कहानी, CCTV से खुला राज