Mumbai Airport Viral Video: मुंबई हवाईअड्डे पर यात्रियों के जमीन पर खाना खाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कल आधी रात को मंत्रालय के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. 16 जनवरी 2024 के शुरुआती घंटों में, MoCA के ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने इंडिगो और मुंबई एयरपोर्ट को कारण बताओ नोटिस जारी किया. दोनों नोटिस के मामले में MoCA ने 16.1.2024 तक जवाब मांगा है. यदि तय समय में जवाब नहीं मिला तो आर्थिक दंड समेत प्रवर्तन कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी.


सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
एक सोशल मीडिया यूजर ने दावा किया कि यात्री "इंडिगो विमान के ठीक बगल में खाना खा रहे थे". ANI के मुताबिक, परिचालन संबंधी दिक्कतों के कारण दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को मुंबई डायवर्ट कर दिया गया था. कई अन्य यूजर ने दावा किया कि 14 जनवरी को उड़ान में लगभग 12-18 घंटे की देरी हुई और बाद में उसे मुंबई की ओर मोड़ दिया गया.






उद्धव गुट ने की आलोचना
एक वायरल वीडियो में दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट के यात्रियों को मुंबई हवाई अड्डे पर बैठे और "रात का खाना" खाते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो की शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने आलोचना की है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. उद्धव गुट की शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, "उम्मीद है कि IndiGo6E द्वारा असहाय यात्रियों से भोजन अनुभव के लिए अतिरिक्त सेवा शुल्क नहीं लिया जाएगा."






ये भी पढ़ें: Maharashtra: 'चुनाव आयोग से लेकर गवर्नर तक...', राहुल नार्वेकर के फैसले को उद्धव गुट की चुनौती, PM मोदी पर भी कसा तंज