Maharshtra News: मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इस समय तनाव की स्थिति पैदा हो गई, जब एक महिला ने अपने बैग में बम होने का दावा किया. हालांकि यह दावा झूठा साबित हुआ, लेकिन महिला के इस झूठे दावे ने उसे अदालत तक का रास्ता दिखा दिया है. इस मामले में एक अधिकारी की ओर से पूरी जानकारी साझा की गई है.


दरअसल, अतिरिक्त सामान के लिए भुगतान के लिए कहे जाने पर मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक महिला यात्री ने उसके बैग में बम होने का दावा किया, जिससे थोड़े समय के लिए हवाई अड्डे पर तनाव बढ़ गया. अधिकारी ने बताया कि महिला के सामान की तलाशी ली गई. हालांकि कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. घटना 29 मई की है, जब दक्षिण मुंबई की निवासी महिला अपने पति और बच्चों के साथ अपनी मां से मिलने के लिए कोलकाता जाने वाली थी.


क्या है पूरा मामला?


अधिकारी ने बताया कि चेक इन काउंटर पर पहुंचने पर कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि एक बैग में वह अधिकतम 15 किलोग्राम सामान ले जा सकती हैं, जबकि उनके पास दो बैग थे और दोनों का वजन 22.05 किलोग्राम था. महिला को अतिरिक्त सामान के लिए भुगतान करने को कहा गया. अधिकारी ने आगे बताया कि महिला ने भुगतान करने से मना कर दिया और एयरलाइन के कर्मचारी के साथ उसकी बहस हो गई. इसके बाद महिला ने दावा किया कि उसके एक बैग में बम है.


अधिकारी ने बताया कि मौके पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों ने उसके बैग की तलाशी ली. उसमें से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. हालांकि महिला के दावे से हवाई अड्डे पर कुछ समय के लिए खलबली मच गई. उन्होंने बताया कि इसके बाद महिला को सहार पुलिस के हवाले कर दिया गया. सहार थाने में महिला के खिलाफ 'दूसरे के जीवन और उनकी सुरक्षा को खतरे में डालने' के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है.


जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने महिला को अगले दिन अदालत में भी पेश होने को कहा है, जहां उसके खिलाफ मामले में आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Gautam Adani: 'उन्हें कुछ दिक्कतें...', गौतम अडानी और शरद पवार की मुलाकात पर अजित पवार ने दिया बड़ा बयान