Mumbai Drugs News: राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने गुरूवार को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अफ्रीका के आइवरी कोस्ट की एक महिला के पास से कथित तौर पर 13 करोड़ रुपये अनुमानित मूल्य की 1.273 किलोग्राम कोकीन बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.अधिकारी ने कहा कि वह इथोपिया के अदीस अबाबा से विमान में सवार होकर छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) पर पहुंची थी.
करोड़ों की ड्रग्स बरामद
उन्होंने कहा, “संदेह के आधार पर उसे रोका गया और उसके सामान की जांच की गई तो 13 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन का पता चला. यह मादक पदार्थ उसके हैंडबैग और क्लच बैग की भीतरी परतों में छिपा हुआ था.” अधिकारी ने कहा कि महिला को स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया और मादक पदार्थों की आपूर्ति की कड़ी का पता लगाने के लिए जांच जारी है.
कल भी हुई थी ऐसी ही कार्रवाई
महाराष्ट्र में ड्रग्स पकड़ना कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी कई बार पुलिस ड्रग्स का भंडाफोड़ कर चुकी है. अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि मुंबई में नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने भारत से ऑस्ट्रेलिया तक फार्मास्युटिकल दवाओं की अवैध तस्करी में शामिल एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. एनसीबी ने 9.877 किलोग्राम एम्फेटामाइन, 2.548 किलोग्राम (9800 टैबलेट) ज़ोलपिडेम टार्ट्रेट और 6.545 किलोग्राम (18700 टैबलेट) ट्रामाडोल जब्त किया, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये है.
अधिकारियों ने भारत-ऑस्ट्रेलिया ड्रग सिंडिकेट के तीन सदस्यों को भी गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी अंतरराष्ट्रीय पार्सल तंत्र की कार्यप्रणाली से अच्छी तरह परिचित थे और पहले भी मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि सिंडिकेट पिछले 2-3 साल से इस कारोबार में था और दस्तावेजों का दुरुपयोग कर रहा था.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: पत्नी को फोन कर उसकी आवाज सुनने के बाद फांसी के फंदे पर झूला पति, दोनों के बीच हुआ था झगड़ा