Mukesh Ambani Death Threat: अंबानी परिवार को फिर मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने बिहार के शख्स को किया गिरफ्तार
Mukesh Ambani Nita Ambani Death Threats: अंबानी परिवार को हॉस्पिटल के लैंडलाइन पर फोन कर धमकी देने वाले शख्स को अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Mumbai News: देश के सबसे अमीर परिवारों में शामिल अंबानी परिवार (Ambani family) एक बार फिर मुश्किलों में घिरा नजर आ रहा है. दरअसल अंबानी परिवार को एक के बाद एक धमकी मिलने की खबर सामने आ रही है. इस बार बिहार के दरभंगा ज़िले में बैठे एक 30 साल के युवक ने रिलायंस फ़ाउंडेशन में कॉल कर RIL के मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और उनकी पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) को जान से मारने की धमकी दी.
बिहार के शख्स ने दी धमकी
जोन-2 के डीसीपी नीलोत्पल ने ABP न्यूज़ को जानकारी दी कि कल क़रीबन 1 बजे एचएन रिलायंस अस्पताल के लैंडलाइन पर एक फ़ोन आया था. जिसमें कॉलर ने अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी. इस मामले की जांच डीबी मार्ग पुलिस कर रही है. कल जानकारी मिलने के बाद हमने कॉलर की पहचान दो घंटे के भीतर कर ली और टेक्निकल मदद से आरोपी की लोकेशन निकली गई. फिर एक टिम को तुरंत बिहार के दरभंगा के लिए रवाना कर दिया गया.
बिहार पुलिस ने किया कॉलर को गिरफ्तार
जिसके बाद बिहार पुलिस को भी इस बात की जानकारी दी गई और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया. आरोपी का नाम राकेश कुमार मिश्रा, है जिसे की आईपीसी की धारा 506(2), और 507 के तहत गिरफ़्तार किया गया है. सूत्रों ने बताया कि गिरफ़्तार आरोपी बेरोज़गार है उसने ऐसा क्यों किया इस बात की जानकारी अभी तक उसने नहीं दी है. सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा कॉलर ने मुकेश अंबानी और नीता अंबानी को भी जान से मारने की भी धमकी दी थी.
आपको बता दें कि, ये कोई पहली घटना नहीं जब अंबानी परिवार को धमकी भरा कॉल आया हो. इससे पहले भी ऐसा हो चुका है. कुछ वक्त पहले भी रिलायंस फ़ाउंडेशन के इस अस्पताल के लैंडलाइन पर कॉल आया था और कॉलर में अंबानी परिवार को धमकी दी थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया था.