Maharashtra News: मुंबई के मंत्रालय में स्थित महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के दफ्तर के बाहर एक महिला ने आज (27 सितंबर) हंगामा किया. उसने डिप्टी सीएम की नेम प्लेट निकालकर नीचे फेंक दी. मंत्रालय की छठी मंजिल पर यह घटना हुई है. महिला का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में देखा गया है. पुलिस अज्ञात महिला की तलाश में जुट गई है.


एक अज्ञात महिला अचानक देवेंद्र फडणवीस के कार्यालय में तोड़फोड़ करने लगी और मंत्रालय से चली गई. इस घटना से सनसनी मच गई है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, संबंधित महिला बिना पास लिए ही मंत्रालय में दाखिल हो गई थी. महिला सेक्रेटेरियट गेट से मंत्रालय में दाखिल हुई.


पुलिस ने क्या कहा?


पुलिस कमिश्नर ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और महिला की तलाश युद्धस्तर पर जारी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला पहले अदंर गई थी, उसके कुछ समय बाद वो मंत्रालय के गेट से बाहर जाने लगी, तभी गेट तक पहुंचने पर उसे कुछ याद आया और वो दोबारा मंत्रालय के छठवीं मंजिले पर गई और देवेंद्र फडणवीस के ऑफिस के बाहर हंगामा किया, घटना के बाद महिला मौके से फरार हो गई.






कब की है घटना?


इस घटना ने मंत्रालय की सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद खामियों को उजागर कर दिया है. बताया जा रहा है कि महिला गुरुवार रात को मंत्रालय में दाखिल हुई थी. उस वक्त मंत्रालय इलाके में पुलिस की ज्यादा मौजूदगी नहीं थी. इसलिए यह महिला बिना किसी की नजर में आए आसानी से सेक्रेटेरियट के गेट से अंदर घुस गई. 


इस संबंध में मरीनड्राइव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. यह घटना गुरुवार शाम 6.30 बजे की है. यह जानकारी सामने आई है कि महिला ने सुरक्षाकर्मियों से कहा था कि वह अपना बैग सचिवालल कॉम्प्लैक्स में भूल गई है और उसे लेना चाहती है. इसके बाद वह बिल्डिंग के अंदर घुसी थी. 


ये भी पढ़ें- पुणे: भ्रूण का लिंग पता चलने पर 4 महीने की गर्भवती पत्नी का कराया अबॉर्शन, तबीयत बिगड़ने के बाद मौत