Mask Mandatory On Delhi & Mumbai Airports: महाराष्ट्र (Maharashtra) और दिल्ली (Delhi) में मास्क पहनना भले ही अनिवार्य न हो, लेकिन यह छूट हवाई अड्डों या विमान के भीतर लागू नहीं होती है. यहां पर अभी भी मास्क पहनना अनिवार्य है. नागरिक उड्डयन के महानिदेशक अरुण कुमार ने कहा कि अभी भी, हवाई यात्रा के दौरान मास्क पहनने की गुजारिश की जाती है.


इसलिए मुंबई या दिल्ली से उड़ान भरने वाले यात्री अपने साथ मास्क रखना याद रखें क्योंकि इन शहरों के हवाई अड्डों और सभी उड़ानों में इसकी अनिवार्यता है. पिछले साल मार्च में, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने कहा था कि उड़ान में मास्क पहनने से इनकार करने वाले व्यक्ति को एक अनुशासनहीन यात्री के रूप में माना जाएगा और दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेशानुसार उसे विमान से उतार दिया जाएगा. यह सर्कुलर अभी भी प्रभाव में है.


अन्य जगहों पर मास्क की अनिवार्यता समाप्त


बता दें कि महाराष्ट्र, जो कोविड से सबसे ज्यादा प्रभावित था, शनिवार से सभी महामारी संबंधी प्रतिबंधों को समाप्त कर चुका है. इसी दिन से राज्य मराठी नव वर्ष का स्वागत करता है. राज्य सरकार ने कहा था कि मास्क के इस्तेमाल की सलाह दी जाएगी, लेकिन यह अनिवार्य नहीं होगा. बंगाल और दिल्ली ने भी मास्क से "अनिवार्य" टैग हटा दिया, हालांकि भीड़-भाड़ वाले इलाकों में इनके इस्तेमाल की सलाह दी गई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बीते दिनों संवाददाताओं से कहा था कि लगभग दो साल बाद सभी प्रतिबंधों को हटाने का निर्णय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया.


यह भी पढ़ें-


Mumbai News: मुंबई में Uber ने कैब सर्विस का किराया 15% बढ़ाया, तेल की कीमतें बढ़ने के बाद लिया फैसला


Maharashtra: स्कूल शिक्षा विभाग ने महाराष्ट्र सरकार को गर्मी की छुट्टियों के लिए भेजा ये प्रस्ताव, जानें क्या कहा है?