Mumbai Air Pollution: मुंबई में बढ़ रहा प्रदूषण, बहुत ही खराब श्रेणी में पहुंचा AQI, लोगों को हो रही सांस संबंधी बीमारी
Mumbai Air Pollution Today: मुंबई में वायु की गुणवत्ता चर्चा का विषय बना हुआ है. आज सुबह सीएसएमटी से सामने आये एक वीडियो में चारों तरफ धुंध की चादर नजर आई.
![Mumbai Air Pollution: मुंबई में बढ़ रहा प्रदूषण, बहुत ही खराब श्रेणी में पहुंचा AQI, लोगों को हो रही सांस संबंधी बीमारी Mumbai AQI Today Maharashtra Weather Report 9 November Respiratory diseases are on the rise Guidelines issued Mumbai Air Pollution: मुंबई में बढ़ रहा प्रदूषण, बहुत ही खराब श्रेणी में पहुंचा AQI, लोगों को हो रही सांस संबंधी बीमारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/09/24e15b626b62770ce9e16e7a4153e5731699505596007359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai AQI Today: मुंबई में इन दिनों दिनों बदलते मौसम के बीच वायु की गुणवत्ता में गिरावट लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. मुंबई में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'बहुत खराब' श्रेणी में है. मुंबई में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब बनी हुई है और शहर के कई इलाकों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वायु प्रदूषण मानदंडों का उल्लंघन करने वालों पर एक बड़ी कार्रवाई में, महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एमपीसीबी) और बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने तटीय सड़क और मेट्रो से जुड़े विभिन्न बुनियादी ढांचा डेवलपर्स को नोटिस जारी किए हैं. इस बीच अगर बीते दिनों की अगर बात करें तो, बुधवार को मुंबई के कुछ हिस्सों में धुंध की स्थिति बनी रही.
17 बिस्तरों वाला वार्ड शुरू
राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीव्र श्वसन संबंधी बीमारियों (एआरआई) के लिए 'प्रहरी निगरानी' लागू करने के लिए जेजे अस्पताल को राज्य के 17 अस्पतालों में से एक के रूप में नियुक्त करने के तीन दिन बाद, अस्पताल ने वायु प्रदूषण से संबंधित बीमारियों के लिए समर्पित 17 बिस्तरों वाला एक वार्ड शुरू किया. .
#WATCH महाराष्ट्र: मुंबई में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'बहुत खराब' श्रेणी में है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 9, 2023
(वीडियो सीएसएमटी से आज सुबह 7:20 बजे शूट किया गया) pic.twitter.com/ynacD4xh2r
लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर
“शहर में वायु गुणवत्ता के गिरते स्तर और श्वसन संबंधी विकारों के रोगियों में संभावित वृद्धि को ध्यान में रखते हुए यह वार्ड शुरू किया गया है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों को इस पर कदम उठाने का निर्देश दिया था. इसलिए हमने एक वार्ड तैयार रखने का फैसला किया, ”अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा. यह वार्ड अस्पताल के पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के अंतर्गत क्रियाशील होगा.
जारी किए गए हैं दिशा निर्देश
महाराष्ट्र के अनेक शहरों में खराब होती वायु गुणवत्ता के मद्देनजर राज्य स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को परामर्श जारी करके लोगों से सुबह और शाम की सैर, घरों के बाहर व्यायाम करने से बचने को कहा है. उसने कहा कि राज्य के 17 शहरों में बीमारियों पर नजर रखने से पता चलता है कि इनके लिए वायु प्रदूषण जिम्मेदार है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि पांच साल से कम उम्र के बच्चे, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं और पहले से श्वसन संबंधी समस्याओं से जूझ रहे लोगों के स्वास्थ्य को खतरा है. उसने कहा कि सांस और हृदय संबंधी पुरानी बीमारियों से जूझ रहे लोगों को वायु प्रदूषण से बचने के लिए खासतौर पर चौकन्ना रहना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Diwali 2023: 'पटाखे न जलाएं और दीये जलाकर दिवाली मनाएं', शिंदे सरकार के मंत्री की लोगों से अपील
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)