लोकसभा चुनाव में फेक पासपोर्ट से मतदान करने का आरोप, ATS ने 4 बांग्लादेशियों को पकड़ा
Maharashtra Fake Passport Case: महाराष्ट्र ATS ने फेक पासपोर्ट से लोकसभा चुनाव में मतदान करने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. एटीएस ने चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है.
Maharashtra Lok Sabha Election 2024 Result: लोकसभा चुनाव में फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर बांग्लादेशी नागरिकों ने मतदान किया है. इस मामले में अब महाराष्ट्र एटीएस ने बड़ी कार्रवाई की है. एटीएस ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार सभी चार आरोपियों को लेकर महाराष्ट्र ATS मुंबई के मझगांव कोर्ट पहुंची है. फारुख शेख को 14 जून तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. बाकी आरोपियों को जेल कस्टडी में भेज दिया गया है.
जांच में यह सामने आया है कि यह सभी बांग्लादेशी नागरिक गुजरात में रहकर फर्जी पासपोर्ट बनाया करते थे जिसका इस्तेमाल करके कुछ लोग विदेश में जाकर नौकरी भी कर रहे हैं.
इस मामले में गिरफ्तार आरोपी का नाम रियाज हुसेन शेख है जो 33 साल का है. यह इलेक्ट्रिशन का काम करता है और यमुनानगर, मिल्लतनगर, लोखंडवाला, अंधेरी (प) का रहने वाला है. जांच में पता चला कि यह हृदयनगर, ठाणे- बशीरहाट, जिला नोवाखाली, बांगलादेश का रहने वाला है.
दूसरा आरोपी सुलतान सिध्दीक शेख है. इसकी उम्र 54 साल है. यह रिक्सा चलाता है और अंबुजवाडी, आझाद नगर, मालवणी, मालाड, मुंबई में रहता है. यह सिनोदी, पो. चंदेहाट, तहसिल बाटोया, जि. सदर नोवाखाली, बांगलादेश का रहने वाला है.
तीसरे आरोपी का नाम इब्राहिम शफिउल्ला शेख है. इसकी उम्र 46 साल है. यह सब्जी बेचने का काम करता और म्हाडा कॉलनी और माहुल गांव में रहता है. जांच में पता चला कि इसका असली पता साहेबर हाट, कादीरपुर, ठाणा- बेगमगंज, जि. नोवाखाली, बांगलादेश है.
चौथा आरोपी फारूख उस्मानगणी शेख, जिसकी उम्र 39 साल है यह ओशिवरा, जोगेश्वरी (प) का रहने वाला है. जांच के अनुसार यह कबीर हाट, मोनीनगर, जि. नोवाखाली, बांगलादेशी का रहने वाला है.
इस मामले में ATS ने IPC की धारा 465, 468, 471, 34 और इंडियन पासपोर्ट एक्ट की धारा 12 (1A) के तहत मामला दर्ज किया है. जांच में पता चला की आरोपियों ने लोकसभा चुनाव में फर्जी दस्तावेजों की मदद से फर्जी वोटिंग की है.
ये नकली दस्तावेज बनाकर मुंबई में रह रहे थे. इस मामले में 5 अन्य बांग्लादेशियों की पहचान हुई है. सभी फरार हैं जिनकी तलाश चल रही है.
चौंकाने वाली बात ये है की सूरत गुजरात से नकली दस्तावेज भारतीय नागरिक के तौर पर बनवाने के बाद ये अवैध बांग्लादेशी मुंबई में रह रहे थे. बाकी के फरार 5 में से एक बांग्लादेशी का इंडिया के ही नकली दस्तावेज बनाकर सउदी अरबिया जाने का खुलासा हुआ है.