Mumbai News: मुंबई में भीड़ ने की ऑटो ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई, परिजनों ने लगाया पीट-पीट कर हत्या का आरोप
Mumbai News: मुंबई के मलाड में भीड़ ने एक व्यक्ति को चोर होने के शक में कथित तौर पर पीट-पीट कर मार डाला.
![Mumbai News: मुंबई में भीड़ ने की ऑटो ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई, परिजनों ने लगाया पीट-पीट कर हत्या का आरोप Mumbai: Auto driver beaten to death by mob, kin claim culprits have political links Mumbai News: मुंबई में भीड़ ने की ऑटो ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई, परिजनों ने लगाया पीट-पीट कर हत्या का आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/13/0686b88a8d2d70c0d4c02e2f201b153a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai News: मुंबई के मलाड में भीड़ ने एक व्यक्ति को चोर होने के शक में कथित तौर पर पीट-पीट कर मार डाला. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शाहरुख शेख नामक व्यक्ति को दामू नगर के लोगों ने 10 दिन पहले तब पकड़ लिया था जब वह वहां पहले से खड़े अपने ऑटोरिक्शा की देखभाल करने पहुंचा था.
अधिकारी ने कहा कि इसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ ने उसे यह कहते हुए पीटना शुरू कर दिया कि वह चोर हो सकता है. उन्होंने बताया कि भीड़ ने पिटाई करने के बाद शेख को पास के एक स्थान पर फेंक दिया.
अब मृतक के परिजनों ने विरोध प्रदर्शन कर घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘कुछ राहगीरों से जानकारी मिलने पर उस व्यक्ति को थाने लाया गया और उस पर चोरी का मामला दर्ज किया गया. हालांकि, आरोपी व्यक्ति को दो दिन बाद जमानत मिल गई, लेकिन संभवत: पिटाई से आई चोट के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.’’
Mumbai | Family members of a man, who was allegedly beaten by some people on suspicion of being a thief in Damu Nagar area on Jan 13 & later succumbed to injuries on Jan 15 protested outside Addt'l Commissioner's office demanding strict action against accused y'day: Mumbai Police pic.twitter.com/xNx5PLmetI
— ANI (@ANI) January 24, 2022
मृतक के परिजनों ने पुलिस से मांग की है कि वह सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल कर पिटाई करने वालों को पकड़े. शेख के परिजनों ने रविवार को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और कहा कि इस घटना में एक राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता भी शामिल थे. परिजनों का आरोप है कि स्थानीय नेताओं के दबाव के कारण जांच नहीं हो रही है.
समता नगर थाने के वरिष्ठ निरीक्षक आनंदराव हाके ने कहा, ‘‘हमने पहले शेख पर चोरी का मामला दर्ज किया और फिर परिजनों की शिकायत पर आठ लोगों के खिलाफ दंगा करने का मामला दर्ज किया है. हम आगे की जांच के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.’’
यह भी पढ़ें
Maharashtra News: उद्धव ठाकरे बोले- बीजेपी के साथ रहकर 25 साल बर्बाद किए, हिंदुत्व पर दिया बड़ा बयान
Chandiwal Commission: चांदीवाल कमिशन के सामने बोले अनिल देशमुख, सचिन वाजे से कभी नहीं मिला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)