Mumbai News: मुंबई के मलाड में भीड़ ने एक व्यक्ति को चोर होने के शक में कथित तौर पर पीट-पीट कर मार डाला. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शाहरुख शेख नामक व्यक्ति को दामू नगर के लोगों ने 10 दिन पहले तब पकड़ लिया था जब वह वहां पहले से खड़े अपने ऑटोरिक्शा की देखभाल करने पहुंचा था.


अधिकारी ने कहा कि इसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ ने उसे यह कहते हुए पीटना शुरू कर दिया कि वह चोर हो सकता है. उन्होंने बताया कि भीड़ ने पिटाई करने के बाद शेख को पास के एक स्थान पर फेंक दिया.


अब मृतक के परिजनों ने विरोध प्रदर्शन कर घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘कुछ राहगीरों से जानकारी मिलने पर उस व्यक्ति को थाने लाया गया और उस पर चोरी का मामला दर्ज किया गया. हालांकि, आरोपी व्यक्ति को दो दिन बाद जमानत मिल गई, लेकिन संभवत: पिटाई से आई चोट के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.’’






मृतक के परिजनों ने पुलिस से मांग की है कि वह सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल कर पिटाई करने वालों को पकड़े. शेख के परिजनों ने रविवार को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और कहा कि इस घटना में एक राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता भी शामिल थे. परिजनों का आरोप है कि स्थानीय नेताओं के दबाव के कारण जांच नहीं हो रही है.


समता नगर थाने के वरिष्ठ निरीक्षक आनंदराव हाके ने कहा, ‘‘हमने पहले शेख पर चोरी का मामला दर्ज किया और फिर परिजनों की शिकायत पर आठ लोगों के खिलाफ दंगा करने का मामला दर्ज किया है. हम आगे की जांच के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.’’


यह भी पढ़ें 


Mumbai Corona Update: कोरोना के मामलों में आई गिरावट के बीच Omicron ने बढ़ाई चिंता, जानें ये ताजा आंकड़ा


Maharashtra News: उद्धव ठाकरे बोले- बीजेपी के साथ रहकर 25 साल बर्बाद किए, हिंदुत्व पर दिया बड़ा बयान


 Chandiwal Commission: चांदीवाल कमिशन के सामने बोले अनिल देशमुख, सचिन वाजे से कभी नहीं मिला