Digital Bus Service: भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई पूरी तरह से डिजिटल बस सेवा वाला भारत का पहला शहर बन गया है. महाराष्ट्र राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने बुधवार को गेटवे ऑफ इंडिया से चर्चगेट मार्ग पर शहर की पहली पूरी तरह से डिजिटल बस का उद्घाटन किया, जिसमें एक अद्वितीय टैप-इन टैप-आउट सुविधा है. बृह्नमुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एवं ट्रांसपोर्ट ने नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड लॉन्च किया है, जिसका इस्तेमाल पूरे देश में यात्रा और खरीदारी दोनों के लिए किया जा सकता है. इससे कॉन्टेक्टलैस प्री-पे भुगतान भी किया जा सकता है. इस कार्ड की खास बात ये है कि यह केवल मुंबई की बसों या मेट्रो में ही नहीं चलेगा, बल्कि देशभर में कहीं भी यात्रा के लिए इस कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा यह डेबिट कार्ड की तरफ भी काम करेगा. आप किसी भी स्टोर से इसका इस्तेमाल कर खरीदारी कर सकते हैं.


कहां से खरीदें कार्ड
यदि आप भी ये कार्ड खरीदना चाहते हैं तो फिलहाल यह कार्ड बेस्ट (BEST) की हर डिपो पर ब्रिक्री के लिए उपलब्ध है. यह कार्ड आपको 100 रुपए की कीमत पर मिल रहा है. कार्ड खरीदने के बाद आप जितना चाहे उतना पैसा इसमें डाल सकते हैं और फिर यात्रा या खरीदारी के लिए इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. फिलहाल यह कार्ड केवल BEST की बसों में इस्तेमाल होगा, लेकिन भविष्य में इस कार्ड को कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है. कार्ड लेने के बाद आपको कैश रखने की कोई जरूरत नहीं रहेगी.


टिकट लेना होगा आसान
अब टिकट लेने के लिए आपको लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. बसों के दोनों दरवाजों पर डिजिटल मशीनें लगाई जाएंगी. जहां आप इस कार्ड के इस्तेमाल से अपनी टिकट खुद जनरेट कर पाएंगे. इसके लिए बस आपको मशीन पर अपना डिजिटल कार्ड  टच करना होगा और अपने गंतव्य की जानकारी देनी होगी.


बसों में ट्रायल शुरू
18 अप्रैल से स्मार्ट मशीन वाली बसों का ट्रायल शुरू हो चुका है. फिलहाल इस बस सेवा को छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से NCPA तक के लिए शुरू किया गया है. सफल परीक्षण के बाद  इस सेवा को विस्तार दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें:


Mumbai News: मुंबई में 337 इमारतें खतरनाक घोषित, अब बीएमसी ने लिया ये एक्शन


Mumbai Corona Cases: मुंबई में पिछले एक हफ्ते में कुछ तरह बढ़े कोरोना के मामले, क्या फिर होगी मास्क की वापसी?