Mumbai: बीफ ले जा रहे आरोपियों ने पुलिस की मौजूदगी में की दो एक्टिविस्ट की पिटाई , मामला दर्ज
मुंबई में पुलिस की मौजूदगी में दो एनिमल एक्टिविस्ट की पिटाई का मामला सामने आया है. ये मामला चुनाभट्टी का हा जहां दोनो एक्टिविस्ट पुलिस के साथ बीफ ले जा रहे एक ट्रक पर रेड मारने गए थे.
![Mumbai: बीफ ले जा रहे आरोपियों ने पुलिस की मौजूदगी में की दो एक्टिविस्ट की पिटाई , मामला दर्ज Mumbai: ‘Beef’ seized, mob attacks 2 activists in police presence Mumbai: बीफ ले जा रहे आरोपियों ने पुलिस की मौजूदगी में की दो एक्टिविस्ट की पिटाई , मामला दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/17/74961ff041f19cc7785443532d66aa7c_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai: मुंबई में पुलिस की मौजूदगी में दो एनिमल एक्टिविस्ट की पिटाई का मामला सामने आया है. ये मामला चुनाभट्टी का हा जहां दोनो एक्टिविस्ट पुलिस के साथ बीफ ले जा रहे एक ट्रक पर रेड मारने गए थे. अब पुलिस ने इस पर एक्शन लेते हुए 7 लोगों पर जान से मारने के प्रयास का मामला दर्ज किया है. साथ ही पुलिस ने ट्रक में मौदूज मीट को टेस्ट के लिए भी भेज दिया है, ताकि इस बात का पता लग सके कि ट्रक में बीफ था या किसी अन्य जानवर का मीट .
एनिमल वेलफेयर ऑफिसर आशीष कमलाकर बरीक के सिर पर गंभीर चोट आई है. उनके सिर पर रॉड से हमला किया गया था. वहीं, अन्य एक्टिविस्ट प्रतीक ननवारे पर लाठियों से हमला किया गया. साथ ही दो पुलिस वालों के साथ धक्का मुक्की की गई .
बाद में गंभीर रूप से घायल आशीष को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका उपचार जारी है. इस मामले को लेकर प्रतीक ननवारे ने बताया, हमें सूचना मिली थी कि ट्रक जिसका नंबर MH03-CV7665 जो कि कसाईवाड़ा की ओर बीफ लेकर जाएगा. हमने पुलिस को इसकी सूचना दी ताकि ट्रक पर रेड मारी जा सके. हमारे साथ दो पुलिसकर्मी भी गए थे.
नेहरू नगर पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर ने बताया, ''हमने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. साथ ही ट्रक से 5-7 टन के बीच संदिग्ध मीट को अपने कब्जे में लिया है. जिसे फिलहाल जांच के लिए भेज दिया गया है.'' मामले को लेकर एक अन्य एक्टिविस्ट भविन गठानी ने इस मसले को बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि पुलिस की मौजूदगी में उनके साथियों पर हमला किया गया ये मामला संगीन है. उन्होंने कहा कि पुलिस फोर्ट की संख्या बढ़ाने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)