(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली के स्कूलों के बाद अब मुंबई की BEST बस में बम की धमकी, हेडक्वॉर्टर को आया धमकी भरा ईमेल
Mumbai Bomb Threat: धमकी भरे ईमेल की जानकारी पुलिस को हुई तो मूरुंड रूट से आने वाली सभी 6 बसों की जांच की गई. हालांकि, जांच में पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.
Mumbai BEST Bus Bomb Threat: मुंबई में बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (BEST) बस के वडाला हेडक्वॉर्टर में एक धमकी भरा ईमेल आया, जिसमें एक बस में बम होने की बात कही गई है. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि ईमेल करने वाले ने यह बताया है कि मुंबई के मूलुंड इलाक़े में स्थित महाराणा प्रताप चौक बस डिपो पर आने वाली एक बस के अंदर बम है.
ईमेल करने वाले ने आगे लिखा था कि नेरुल से मूलुंड आने वाली बेस्ट बस रूट नंबर 512 में बम रखा गया है. ईमेल मिलने के बाद पुलिस ने BDDS की मदद से 512 रूट की 6 बसों की जांच की और मूलुंड डिपो की जांच भी की गई. हालांकि, पुलिस को जांच में किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. फिलहाल, आगे की कार्रवाई जारी है.
दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली थी धमकी
बता दें कि अभी बीती 1 मई को ही दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. दिल्ली और नोएडा के करीब 100 स्कूलों में धमकी भरा ईमेल किया गया था. धमकी मिलने के तुरन्त बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई और देखते ही देखते हड़कंप मच गया था. मौके पर तुरन्त दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता, दमकल की गाड़ियां और एम्बुलेंस भी पहुंच गई थी.
सूचना मिलने के बाद अभिभावकों भी अपने बच्चों को लेने के लिए स्कूल पहुंच गए थे. स्कूलों को खाली करवाकर उनकी तलाशी ली गई थी. स्कूलों में चेकिंग के दौरान कहीं कुछ नहीं मिला.
नांगलोई में बम की धमकी से मचा हड़कंप
वहीं शुक्रवार को फिर एक एक धमकी भरा ईमेल भेजा गया. ये ईमेल भेजा गया था दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को. ईमेल में लिखा गया था कि दिल्ली के नांगलोई इलाके में बम लगाया गया है, जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक किशोर को हिरासत में लिया. जिसके बाद किशोर की काउंसलिंग करने के बाद उसे पेरेंट्स के सौंप दिया गया.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कांग्रेस को झटका? नसीम खान ने चुनाव प्रचार से किया किनारा, सामने आई ये वजह