Mumbai Bus Route: रेलवे के बाद मुंबईकरों के लिए बेस्ट (BEST) बस सबसे किफायती सार्वजनिक परिवहन विकल्प है. इसीलिए बेस्ट बस को मुंबई की दूसरी लाइफलाइन कहा जाता है. बेस्ट बस में सफर के दौरान कुछ लोग अपना सामान भूल जाते हैं. कुछ अपने मोबाइल फोन भी भूल जाते हैं. ऐसे में कुछ तो मोबाइल वापस मिलने की उम्मीद ही छोड़ देते हैं. बेस्ट बस में मोबाइल भूल जाने वाले यात्रियों को बेस्ट प्रशासन ने कुछ राहत देने की कोशिश की है. 


मुंबई के लोगों को मिलेगा लाभ
जनवरी 2023 में बेस्ट की बसों में मिले मोबाइल को यात्रियों को फिर से देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. प्रशासन ने जानकारी दी है कि माह जनवरी 2023 में बेस्ट बस में गुम हुए मोबाइल फोन और बेस्ट के पास जमा कराए गए मोबाइल फोन की सूची गुमशुदा वस्तुओं के विभाग में बेस्ट पहल की वेबसाइट, अधिक संपर्क विवरण पर उपलब्ध है. 30 दिसंबर 2022 से 29 जनवरी 2023 तक बेस्ट की बस में करीब 40 मोबाइल फोन प्राप्त हुए हैं. प्रशासन की ओर से अनुरोध किया गया है कि यात्री 15 मार्च 2023 से पहले इस मोबाइल फोन पर क्लेम कर लें.  






इसमें आईफोन भी शामिल है 
विभिन्न बस रूटों पर चलने वाली बसों में कभी-कभी यात्री अपना मोबाइल फोन भूल जाते हैं. इसमें आईफोन भी शामिल है. बेस्ट के पास लगभग तीन आईफोन हैं. बसों में अधिकांश मोबाइल फोन Android फोन हैं. 


मोबाइल फोन का दावा करने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?
मोबाइल का दावा करने के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार हैं:


> पहचान पत्र और आवासीय प्रमाण, जैसे- आधार कार्ड, चुनाव कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि.
> कैश मेमो/मोबाइल बिल.
> सिम कार्ड विवरण.
> मोबाइल फोन खो जाने के संबंध में पुलिस शिकायत की प्रति.


बेस्ट प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि दस्तावेजों के उचित सत्यापन के बाद ही दावेदार को मोबाइल फोन दिया जाएगा.



कीमती सामान (यानी सोना, चांदी, हिरे-मोती) का दावा करने के लिए आवश्यक दस्तावेज.
> पहचान पत्र और आवासीय प्रमाण (जैसे आधार कार्ड, चुनाव कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि).
> पुलिस एनसी/एफआईआर या.
> कैश मेमो/ संबंधित सामान का बिल.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: किसने दिया कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण को BJP में शामिल होने का खुला ऑफर?