दर्दनाक! नौकरी के पहले दिन ही आफरीन की जिंदगी का सफर खत्म, BEST बस हादसे में गई जान
Kurla Bus Acccident: कुर्ला में BEST की बस ने पैदल यात्रियों और कई गाड़ियों को टक्कर मारने दी, जिसके बाद 7 लोगों की जान चली गई. इस हादसे में आफरीन नाम की युवती की भी जान चली गई.
BEST Bus Road Accident: मुंबई में सोमवार (10 दिसंबर) को जब 20 वर्षीय आफरीन शाह अपनी नयी नौकरी शुरू करने के लिए घर से निकलीं तो उनके पिता को जरा भी अंदाजा नहीं था कि अब वह कभी घर वापस नहीं लौटेंगी. आफरीन उन सात लोगों में से एक थीं, जिनकी मौत सोमवार रात कुर्ला (पश्चिम) में ‘बेस्ट’ (बृह्नमुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन उपक्रम) की एक बस से हुए हादसे में हुई.
कुर्ला में BEST की बस ने पैदल यात्रियों और कई गाड़ियों को टक्कर मारने दी, जिसके बाद कई लोगों की जान चली गई. अब्दुल सलीम शाह ने अपनी बेटी आफरीन से आखिरी बार तब बात की थी जब वह एक निजी कंपनी में नौकरी के पहले दिन के बाद घर लौटने के लिए ऑटोरिक्शा का इंतजार कर रही थी.
पिता ने बेटी आफरीन से कब की थी आखिरी बात?
शाह ने आफरीन को ऑटोरिक्शा लेने के लिए हाईवे की ओर चलने की सलाह दी. यह आखिरी बार था जब उन्होंने अपनी बेटी से बात की थी. शाह ने कहा, ''नयी कंपनी में काम पर आफरीन का यह पहला दिन था. काम के बाद, वह कुर्ला रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां से उसने मुझे रात 9:09 बजे फोन करके बताया कि उसे शिवाजी नगर के लिए ऑटोरिक्शा नहीं मिल रहा है.''
पिता ने हाईवे की ओर चलकर ऑटोरिक्शा लेने के लिए कहा
मृतक युवती के पिता ने कहा, ''मैंने उसे हाईवे की ओर चलने और ऑटोरिक्शा लेने के लिए कहा लेकिन, रात 9:54 बजे, मुझे अपनी बेटी के फोन से एक कॉल आया, और यह भाभा अस्पताल के एक कर्मचारी का था.'' दुखी पिता ने कहा, ''यह काम पर उसका पहला दिन था और अब मैं अपनी बेटी को कभी वापस नहीं पा सकूंगा.''
BEST बस हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत
बता दें कि कुर्ला में बेस्ट बस दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई और 42 लोग घायल हुए हैं. घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: