Mumbai News: इस मुद्दे पर एकसाथ सहमत हुए बीजेपी और कांग्रेस नेता, मुंबई के लोगों के लिए की ये मांग
Mumbai BEST Fare: महाराष्ट्र के विधानसभा में मुंबई की नागरिक परिवहन सेवा BEST के किराया वृद्धि का मुद्दा उठाया गया. विपक्षी दल कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने इसे कम करने की मांग की है.
Mumbai BEST Fare Hike: महाराष्ट्र विधानसभा में सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस दोनों ने मुंबई की नागरिक परिवहन सेवा BEST के किराया वृद्धि को वापस लेने की मांग की. विधायक और मुंबई भाजपा प्रमुख आशीष शेलार ने कहा कि बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) उपक्रम द्वारा अपने मासिक पास दरों में किराया वृद्धि अत्यधिक है, और इसे निलंबित किया जाना चाहिए. विधानसभा में व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए, शेलार ने कहा कि BEST जीवन रेखा है 35 लाख से अधिक मुंबईकर जो दैनिक आवागमन के लिए इसका उपयोग करते हैं.
किराया वृद्धि को लेकर की ये मांग
उन्होंने कहा कि मासिक पास में 87 प्रतिशत और साप्ताहिक पास में 17 प्रतिशत की प्रस्तावित बढ़ोतरी उचित नहीं है. कांग्रेस विधायक और पार्टी की शहर इकाई प्रमुख वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि असीमित यात्रा के लिए मासिक पास 750 रुपये से बढ़ाकर 900 रुपये कर दिया गया है, जबकि दैनिक पास 50 रुपये से बढ़ाकर 60 रुपये कर दिया गया है.
लोगों को हो रही परेशानी
उन्होंने कहा, आम लोग बढ़ती कीमतों से तंग आ चुके हैं और बेस्ट बढ़ोतरी से उनकी परेशानियां बढ़ जाएंगी. BEST के एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा था कि खुले पैसे बदलने की समस्या को दूर करने, दैनिक नकदी प्रबंधन की असुरक्षा से बचने और निगम की आय बढ़ाने के लिए पास दरों को संशोधित किया गया था.
मुंबई की सार्वजनिक बस सेवा के संचालन के लिए जिम्मेदार बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (BEST) ने 1 मार्च, 2024 से प्रभावी दैनिक, साप्ताहिक और मासिक पास के लिए महत्वपूर्ण मूल्य वृद्धि लागू की है. BEST अधिकारियों के अनुसार, बढ़ोतरी का उद्देश्य संगठन की वित्तीय स्थिति में सुधार करना और लेनदेन को सरल बनाना है. इसी किराए को कम करने के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने एकसाथ मांग की है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: देवेंद्र फडणवीस और कांग्रेस विधायक विश्वजीत कदम की मुलाकात का वीडियो वायरल, क्या हुई बात?