BMC Budget 2022: BMC बजट में 'बेस्ट' को मिले 800 करोड़, BJP ने बताया जरुरत से बहुत कम
BMC Budget 2022: बीएमसी ने अपने बजट में बेस्ट के लिए 800 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं. जो कि पिछले वित्त वर्ष में पेश किए गए बजट से 50 करोड़ रुपए ज्यादा है
BMC Budget 2022: बीएमसी ने अपने बजट में बेस्ट के लिए 800 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं. जो कि पिछले वित्त वर्ष में पेश किए गए बजट से 50 करोड़ रुपए ज्यादा है. बेस्ट से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि इस बजट का एक बड़ा हिस्सा नई इलेक्ट्रिक एसी बसों के लिए इस्तेमाल किया गया जाएगा. बाकी बचे बजट को यातायात सुधारने, डिपो सुधारने व परिवहन प्रबंधन प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे.
बेस्ट कमेटी मेंबर (बीजेपी) सुनील गणाचार्य ने कहा हालांकि यह बजट बहुत कम है. बेस्ट को कम से कम 5,500 करोड़ रुपए की जरूरत पड़ेगी. हमें आने वाले 12 सालों सिंगल डेकर ई बसों को लाने के लिए चाहिए. इसके अलावा इसी समय अवधि में 3200 करोड़ डबल डेकर ई बसों को लीज पर लाने के लिए चाहिए. इनते कम बजट में कैसे होगा. बेस्ट के लिए कम से कम 8500 करोड़ का बजट जारी किया जाना चाहिए था.
मुंबई को मिलेंगी 900 ईलेक्ट्रिक डबल डेकर बसें
मुंबई में जल्द ही 900 इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी. राज्य मंत्री आदित्य ठाकरे ने हाल ही में कहा था कि सरकार का टारगेट शहर में 10,000 इलेक्ट्रिक बसें लाने का है. उन्होंने कहा, ''हम सबसे ज्यादा डबल डेकर बसें लाना चाहते हैं. हमने बेस्ट में 900 नई बसों को जोड़ा है. इंधन से चलने वाली बसों की जगह हम इलेक्ट्रिक बसों को लाना चाहते हैं. ''
बेस्ट कमिटी ने 900 एसी इलेक्ट्रिक डबल डेकर बसों का 12 साल का कॉन्ट्रेक्ट पास कर दिया. रिपोर्ट्स का कहना है कि इस प्रोजेक्ट की कुल कीमत करीब 3600 करोड़ रुपए होगी. राज्य सरकार ने फिलहाल इसके लिए 992 करोड़ रुपए के सेंक्शन किए हैं. ये फंड महाराष्ट्र क्लीन एयर प्रोजेक्ट के तहत जारी किए गए हैं. पहले बैच में 225 डबल डेकर बसों इस साल आने की उम्मीद है जबकी दूसरे बैच में 225 बसें अगले साल मार्च तक आने की ही उम्मीद है. इसके अलावा बची हुई 450 बसें 2023 में जून तक डिलिवर होंगी.
यह भी पढ़ें
BMC Budget 2022: बीएमसी ने 17 प्रतिशत बढ़ाया बजट, बीजेपी बोली- इससे निगम हो जाएगा दिवालिया
Pune Building Collapse: पुणे में निर्माणाधीन इमारत गिरने से 5 मजदूरों की मौत, PM मोदी ने जताया दुख