Maharashtra Road Accident: मुंबई दो अलग अलग भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में कुल छह लोगों की मौत हो गयी और तीन घायल हो गये. पहली घटना गोरेगांव में हुई. कॉलोनी इलाके में खंभे से बाइक टकरा गयी. हादसे में बाइक पर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी.
पुलिस के मुताबिक तीनों लोग एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. मुंडा चौक के नजदीक अचानक बाइक खंभे से टकरा गयी. खंभे से टक्कर के बाद बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गये. राहगीरों ने पुलिस को सड़क दुर्घटना की सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने दो घायलों को मृत घोषित कर दिया. तीसरे युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गयी है. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.
दर्दनाक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत
दूसरा भीषण सड़क हादसा चेम्बूर के गवनपाड़ा इलाके में हुआ. तेज रफ्तार टोयोटा डिवाइडर से टकराने के कारण दो बार पलट गयी. हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को नजदीक के शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना का कारण तेज ड्राइविंग बताया जा रहा है. घटनास्थल पर पुलिस स्टेशन के अधिकारी जांच कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि एक ही इलाके रहने वाले थे.
ये भी पढ़ें-
छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा गिरने के खिलाफ MVA का प्रदर्शन, उद्धव ठाकरे ने CM के पोस्टर पर मारी चप्पल