Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में घोटालों की बात की जाए और इन घोटालों को उजागर करने के लिए जो सबसे पहला नाम आता है वह है बीजेपी नेता किरीट सोमैया (kirit Somaiya) . किरीट सोमैया ने अब तक कई घोटालों का पर्दाफाश किया और उसके गुनहगार जेल तक पहुंचे. इनमें से ज्यादातर घोटाले उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackrey) के करीबियों के रहे.
बीजेपी नेता ने लगाया यह आरोप
बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने शनिवार को एक और घोटाले का खुलासा किया है. किरीट सोमैया के मुताबिक उधव ठाकरे के पार्टनर और उनके विधायक रविंद्र वाईकर ने करीब 500 करोड़ का घोटाला किया है. उनका कहना है कि मुंबई महानगर पालिका ने जो जमीन जनता के लिए खेलकूद के मैदान और गार्डन के नाम पर रिजर्व रखी थी, उस जमीन को उद्धव ठाकरे के खास विधायक रविंद्र वाईकर अपने नाम कर फाइव स्टार होटल बनवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह सब कुछ उधव ठाकरे के शासनकाल में हुआ है. इसमें उन्होंने मुंबई महानगरपालिका का भी हाथ होने का आरोप लगाया है.
दो लाख वर्ग फुट जमीन पर किया गया कब्जा
किरीट सोमैया का आरोप है कि मुंबई के जोगेश्वरी विक्रोली लिंक रोड पर रविंद्र वाईकर महानगरपालिका की खेल के मैदान और गार्डन के लिए छ़ोड़ी गई करीब 2 लाख वर्ग फुट की जमीन पर कब्जा कर लिया है. वे वहां पर पांच सितारा होटल बना रहे हैं. किरीट सोमैया का आरोप है कि यह जमीन जनता के लिए खेल के मैदान के नाम पर महानगरपालिका की तरफ से रिजर्व रखी गई थी.
वहां पर एक गार्डन बनाया जाना था, जिसमें बच्चे खेल सकें. लेकिन, पूरी जमीन उद्धव ठाकरे, उनके खास रविंद्र वाईकर और महानगर पालिका प्रशासन की मिलीभगत से कब्जा कर ली गई है. अब वहां पर फाइव स्टार होटल बनना शुरू हुआ है.
महाराष्ट्र सरकार और महानगर पालिका से की शिकायत
बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत मुंबई महानगर पालिका प्रशासन और महाराष्ट्र सरकार से की है. इसके बाद मुंबई महानगर पालिका ने फरवरी माह में रविंद्र वाईकर को नोटिस भी भेजा है. इस 8000 वर्ग मीटर के मैदान के बारे में स्पष्टीकरण मांगा है. उनसे पूछ है कि महानगरपालिका की इस जमीन पर किस हक से पांच सितारा होटल बनाया जा रहा है.
ट्रस्ट के नाम पर है जमीन
किरीट सोमैया का आरोप है कि जोगेश्वरी विकरोली लिंक रोड पर ही मातोश्री आर्ट्स एंड स्पोर्ट्स ट्रस्ट के नाम पर महानगर पालिका की जमीन है. लेकिन, उद्धव ठाकरे के खास रविंद्र वाईकर उसे एक होटल की तरह सालों से इस्तेमाल कर रहे हैं. अब वही मुम्बई महानगर पालिका की दूसरी जमीन पर घोटाला कर वहां पर पांच सितारा होटल बनाया जा रहा है.
तुरंत काम रोकने की मांग
बीजेपी नेता किरीट सोमैया की मांग है कि इस करीब 500 करोड़ के इस घोटाले पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए. उन्होंने फाइव स्टार होटल का निर्माण तुरंत रोकने की मांग भी की है.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: कफ सिरप बनाने वाली 6 कंपनियों के सस्पेंड हुए लाइसेंस, 4 अब नहीं कर सकेंगी उत्पादन, जानें वजह