'भगवा छोड़ा, शिवाजी की विरासत से अलग किया', BJP बोली- उद्धव ठाकरे को जनता नहीं करेगी माफ
Maharashtra Politics: विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र का सियाससी तापमान चढ़ा हुआ है. बीजेपी और शिवसेना यूबीटी में जमकर बयानबाजी हो रही है. चंद्रशेखर बावनकुले ने उद्धव ठाकरे पर हमला बोला है.
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे पर करारा हमला बोला है. रविवार को उन्होंने दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री ने भगवा विचारधारा को छोड़ दिया है और छत्रपति शिवाजी महाराज की विरासत से खुद को अलग कर लिया है. बावनकुले की टिप्पणी उद्धव ठाकरे के बयान पर आयी है.
ठाणे में शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर दिल्ली के सामने झुकने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि आगामी विधानसभा चुनाव महाराष्ट्र से नफरत करने वालों के खिलाफ लड़ाई है.
भाषण के दौरान ठाकरे ने गृहमंत्री अमित शाह पर तीखी टिप्पणी की थी. इससे पहले अमित शाह ने ठाकरे पर 'औरंगजेब फैन क्लब' का प्रमुख होने का आरोप लगाया था. अमित शाह के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री भड़क गये थे. उन्होंने पलटवार करते हुए अमित शाह को 'अहमद शाह अब्दाली' करार दिया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा कर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, "औरंगजेब फैन क्लब के नेता ने ठाणे में बीजेपी को राम मुक्त बनाने का शोर मचाया. लेकिन इस जीवनकाल में उनके लिए संभव नहीं है."
बीजेपी अध्यक्ष का उद्धव ठाकरे पर करारा हमला
उन्होंने ठाकरे की रैलियों में हरा झंडा होने की निंदा की. बावनकुले ने ठाकरे के आवास के बाहर प्रदर्शन का जिक्र करते हुए लिखा, "मुसलमानों ने वक्फ बोर्ड का समर्थन नहीं करने के कारण उद्धव ठाकरे पर सवाल उठाये. जबकि उन्होंने बड़ी संख्या में वोट देकर शिवसेना यूबीटी के उम्मीदवारों को लोकसभा पहुंचाने में मदद की है."
बावनकुले ने ठाकरे पर औरंगजेब के उत्तराधिकारियों की पालकी उठाने और और शिवाजी महाराज की विरासत से पीछे हटने का आरोप लगाया. बीजेपी नेता ने लिखा, "ठाकरे का सियासी पतन शुरू हो चुका है. निजी हित के लिए आप बालासाहेब ठाकरे को भूल गये हैं. जनता आपको माफ नहीं करेगी."
ये भी पढ़ें- 'सोमवार को खुद को धर्मनिरपेक्ष बताते हैं, मंगलवार को...', कांग्रेस MLA जीशान सिद्दीकी ने उद्धव गुट को घेरा