Mumbai News: मुंबई बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आशीष शेलार को जान से मारने की धमकी मिली है. किसी अज्ञात शख्स ने उनके ऑफिस एड्रेस पर उन्हें एक लेटर भेजा. यह लेटर शुक्रवार (26 जनवरी) को ऑफिस के लेटर बॉक्स में मिला. इस लेटर में आशीष शेलार को उनके टुकड़े-टुकड़े कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. इतना ही नहीं चिट्ठी में इसमें बीजेपी और शिंदे गुट के लिए अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया गया है. इस पर कार्रवाई करते हुए आशीष शेलार ने अज्ञात शख्स के खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
शेलार के ऑफिस की तरफ से जारी किया गया बयान
इस पूरे मामले पर आशीष शेलार के ऑफिस की तरफ से बयान जारी किया गया है. आशीष शेलार के ऑफिस ने कहा, "मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष आशीष शेलार को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा बांद्रा स्थित उनके कार्यालय में भेजे गए पत्र में जान से मारने की धमकी मिली है. चिट्ठी में बीजेपी और शिवसेना के शिंदे गुट के खिलाफ भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था.आशीष शेलार ने बांद्रा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है."
सालभर पहले भी मिली थी शेलार को जान से मारने की धमकी
बता दें कि एक साल पहले भी आशीष शेलार और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली थी. हालांकि बाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया था. उस दौरान आरोपी की पहचान माहिम के रहने वाले 48 वर्षीय ओसामा शम्शेर खान के रूप में हुई थी.
आशीष शेलार बीजेपी के ऐसे दूसरे नेता हैं जिन्हें हाल फिलहाल में जान से मारने की धमकी मिली है. इससे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी मिली थी. आरोपी ने उनके नागपुर स्थित ऑफिस में फोन कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. आरोपी ने गडकरी के ऑफिस को उड़ाने की भी धमकी दी थी. इसके बाद नितिन गडकरी के ऑफिस की ओर से नागपुर पुलिस में इसकी शिकायत दी गयी थी. इस धमकी भरे कॉल के पीछे पुलिस ने गैंगस्टर जयेश कांती को जिम्मेदार ठहराया था.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Politics: नासिक में BJP को झटका, शिवसेना में शामिल हुए अद्वय हिरे पाटिल, मोहभंग की बताई वजह