Mumbai News: बारिश में कमी के कारण BMC का बड़ा ऐलान, इस तारीख से वाटर सप्लाई में 10 प्रतिशत की होगी कटौती
BMC ने मुंबई में आने वाले 27 जून से पानी सप्लाई में दस प्रतिशत कटौती का ऐलान किया है. यह कटौती पड़ोसी ठाणे और भिवंडी नगर निगमों और कुछ गांवों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में भी लागू की जाएगी.
Mumbai News: मुंबई (Mumbai) को पानी की आपूर्ति करने वाली झीलों के जलग्रहण क्षेत्रों में कम बारिश के मद्देनजर, नागरिक निकाय ने 27 जून से पानी की सप्लाई में 10 प्रतिशत कटौती की घोषणा की है. नागरिक निकाय ने कहा कि शहर और उपनगरों के अलावा, 10 प्रतिशत कटौती पड़ोसी ठाणे और भिवंडी नगर निगमों और कुछ गांवों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में भी लागू किया जाएगा. यहां तक कि सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (सिडको) ने भी 27 जून से उन इलाकों में 25 फीसदी पानी कटौती की घोषणा की जहां वह पानी की आपूर्ति करता है.
जरूरत के अनुसार पानी की भारी कमी
बीएमसी ने इस बात की जानकारी दी है कि जून की बारिश पिछले वर्ष में इसी महीने के दौरान दर्ज की गई औसत बारिश से लगभग 70 प्रतिशत कम रही है. बीएमसी ने नागरिकों से पानी का विवेकपूर्ण उपयोग करने की अपील की. शहर में 14.47 लाख मिलियन लीटर के सापेक्ष केवल 1.41 लाख मिलियन लीटर पानी का ही स्टॉक मौजूद है. बीएमसी सात झीलों, ऊपरी वैतरणा, मोदक सागर, तानसा, मध्य वैतरणा, भातसा, विहार और तुलसी से पानी की आपूर्ति करती है. साथ ही, सिडको ने अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नोड्स और गांवों के निवासियों से पानी का सावधानी से उपयोग करने की अपील की.
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में शिवसैनिकों का एकनाथ शिंदे के खिलाफ प्रदर्शन, मुंबई में धारा 144 हुई लागू
राज्य में फसलों की बुआई हुई प्रभावित
बता दें कि महाराष्ट्र में बारिश की कमी के कारण खरीफ फसलों की बुआई प्रभावित हुई है. वर्तमान दक्षिण-पश्चिम मानसून से राज्य में 23 जून तक 41.4 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है. मानसून ने तकनीकी रूप से 10 जून को महाराष्ट्र में प्रवेश किया. हालांकि, बारिश पूरी तरह से कम रही है, केवल छिटपुट बौछारें पड़ी हैं, इसलिए अधिकांश किसानों ने बुवाई नहीं की है. मुख्य चिंता खरीफ दालों, विशेष रूप से मूंग (हरा चना) और उड़द (काले चना) को लेकर है, जिनके बोने का समय खत्म होता दिख रहा है.