BMC Diwali Bonus: दिवाली से पहले बीएमसी के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, बोनस का हुआ एलान
BMC Diwali Bonus News: बोनस के मुद्दे पर बीएमसी के कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की थी. इस बार 26 हजार रुपये बोनस के तौर पर मिलेगा.
BMC Diwali Bonus Announced: बीएमसी ने दिवाली से पहले कर्मचारियों के लिए बोनस का एलान किया है. इस बार बीएमसी के कर्मचारियों को 26 हजार रुपये बोनस मिलेंगे. बोनस के मुद्दे पर बीएमसी के कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद कर्मचारियों के लिए बोनस का एलान हुआ. स्वास्थ्यकर्मियों को एक महीने की सैलरी बोनस के तौर पर मिलेगी. कर्मचारियों के यूनियन ने बोनस को लेकर बीएमसी कमिश्नर से मुलाकात की थी.
पिछले साल की तुलना में मिलेगा ज्यादा बोनस
पिछले साल बीएमसी के कर्मचारियों को 22 हजार 500 रुपये बोनस के तौर पर मिले थे. इस बार बोनस की रकम में इजाफा किया गया है. इस बार कर्मचारी संघ समन्वय समिति की मांग थी कि 30 हजार रुपये बोनस दिया जाएं. पिछली बार की तुलना में साढ़े तीन हजार रुपये का इजाफा बोनस में किया गया है.
ठाणे नगर निगम ने किया एलान
ठाणे नगर निगम ने अपने कर्मचारियों के लिए वेलफेयर सब्सिडी का एलान किया है. पिछली बार की तुलना में बोनस में 20 फीसदी का इजाफा किया है. पिछले साल ठाणे नगर निगम के कर्मचारियों को 18 हजार रुपये बोनस मिले थे. इसे इस बार बढ़ाकर 21 हजार 500 रुपये किए गए हैं. आशा वर्कर्स को भी छह हजार रुपये दिए जाएंगे.
कल्याण डोंबिवली नगर पालिका भी देगी बोनस
बीएमसी और ठाणे नगर पालिका के अलावा कल्याण डोंबिवली नगर पालिका ने भी अपने कर्मचारियों के लिए खुशखबरी दी है. इस बार उन्हें 18 हजार 500 रुपये बोनस दिए जाएंगे. पिछली बार की तुलना में यहां भी बोनस का इजाफा हुआ है. पिछले साल कल्याण डोंबिवली नगर पालिका के कर्मचारियों के लिए 16 हजार 500 रुपये के बोनस का एलान किया गया था.
महाराष्ट्र के सीएम दफ्तर ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "मुंबई नगर निगम कर्मचारियों के लिए लागू समूह बीमा योजना 2017 से बंद थी, जिसे फिर से शुरू करने का निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रशासन को समूह बीमा योजना को पांच लाख तक बढ़ाकर फिर से शुरू करने और जनवरी 2024 से इस योजना को लागू करने का निर्देश दिया.इस बैठक में आशा सेविका को एक माह का वेतन अनुदान देने का भी निर्णय लिया गया."
Maharashtra: छगन भुजबल का अपनी ही सरकार पर आरोप, 'हमें OBC से बाहर करने की कोशिश'