Mumbai News: भारी बारिश में पेड़ों से मुंबई के लोगों को खतरा! BMC ने जगह-जगह लगाए सावधानी वाले पोस्टर
Mumbai Rain: मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बीएमसी ने शहर के 5000 पेड़ों को खतरनाक घोषित किया है. पेड़ों पर पोस्टर लगाते हुए बीएमसी ने लिखा तेज हवाओं के दौरान पेड़ के नीचे ना खड़े हो.
![Mumbai News: भारी बारिश में पेड़ों से मुंबई के लोगों को खतरा! BMC ने जगह-जगह लगाए सावधानी वाले पोस्टर Mumbai BMC has declared 5000 trees as dangerous and put up caution posters ANN Mumbai News: भारी बारिश में पेड़ों से मुंबई के लोगों को खतरा! BMC ने जगह-जगह लगाए सावधानी वाले पोस्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/31/9966c7396a2cb184a77b229415393ffa_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai News: मुंबई में बीएमसी द्वारा शहर में सैकड़ों जर्जर स्थिति वाले इमारत को खतरनाक घोषित करने के बाद अब बीएमसी ने शहर में कुल 5000 पेड़ों को खतरनाक घोषित किया है. मुंबई में मानसून के दौरान पेड़ों के गिरने के चलते बीते कई सालों में कई दुर्घटनाएं हुई हैं. जिस वजह से कई लोगों की जानें गई हैं. दुर्घटनाओं से सबक लेते हुए बीएमसी ने इस मामले में बड़ा कदम उठाया है. लोगों को दुर्घटना से सावधान करने के लिए बीएमसी ने शहर के हजारों पेड़ों पर पोस्टर चिपका दिया है. बीएमसी के इस पोस्टर में लोगों को सावधान करते हुए यह कहा गया है कि बारिश और तेज हवाओं के दौरान पेड़ों के नीचे ना खड़े हो, अन्यथा यह जानलेवा और खतरनाक साबित हो सकता है.
कई सीसीटीवी वीडियो में देखा गया है कि पेड़ गिरने की घटना कितनी भयानक हो सकती है. मुंबई के चेंबूर इलाके में कांचन नाथ रोज की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकली थी कि अचानक नारियल का पेड़ उनके सिर पर गिर गया और मौके पर कंचन की मौत हो गई. वहीं दूसरी तरफ एक और विशालकाय पेड़ मुंबई की सड़क पर गिरता है और एक महिला उसकी चपेट में आने से बाल-बाल बचती है. खतरे का आभास होते ही महिला तुरंत भागती है और वक्त रहते बच जाती है. अगर महिला ने तत्परता नहीं दिखाई होती तो कहीं ना कहीं दूसरी महिला के साथ भी कांचन जैसी दुर्घटना हो सकती थी.
5000 पेड़ों पर लगे पोस्टर
दरअसल मानसून के दौरान तेज बरसात के चलते मुंबई में पेड़ गिरने की घटनाएं ज्यादा होती हैं. इन घटनाओं के चपेट में आकर ना सिर्फ लोग गंभीर रूप से घायल होते हैं बल्कि कुछ लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ता है. मुंबई में 5000 पेड़ों पर बीएमसी के तरफ से हिंदी और मराठी में पोस्टर लगाया गया है और लोगों को जागरूक करते हुए अपील किया गया है. पोस्टर में लिखा गया है कि बारिश और तेज हवाओं के दौरान पेड़ों के नीचे ना खड़े हो, अन्यथा यह जानलेवा और खतरनाक साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)