Mumbai Home Testing Guidelines: घर में टेस्ट करने वालों के लिए BMC ने जारी की नई गाइडलाइन्स, जानें यहां
मुंबई में कोरोना वायरस की होम टेस्टिंग किट बीएमसी के लिए एक सिरदर्द बनी हुई थी. ऐसे में अब बीएमसी ने होम टेस्टिंग किट के लिए नई गाइडलाइन्स जारी की हैं.
Mumbai Home Testing Guidelines: मुंबई में कोरोना वायरस की होम टेस्टिंग किट बीएमसी के लिए एक सिरदर्द बनी हुई थी. ऐसे में अब बीएमसी ने होम टेस्टिंग किट के लिए नई गाइडलाइन्स जारी की हैं. शुक्रवार को बीएमसी ने घर पर टेस्ट करने वालों के लिए बीएमसी को रिपोर्ट करना अनिवार्य कर दिया है.
बीएमसी का कहना है कि जो भी लोग कोविड पॉजिटिव हैं, फिर चाहे वो रेपिड एंटिजन टेस्ट के जरिए या होम टेस्टिंग किट के जरिए पॉजिटिव आए हों, को आईसीएमआर को रिपोर्ट करना चाहिए. साथ ही बीएमसी ने होम टेस्टिंग किट बनाने वालों व बेचने वालों से इसके आंकड़े मांगे हैं.
बीएमसी ने एक बयान में कहा, केमिस्मट व मेडिकल स्टोरवालों को ग्राहकों को होमटेस्टिंग किट के बिल देने होंगे साथ ही इसका रिकॉर्ड रखना होगा कि उन्होंने किन लोगों को ये किट बेची है. साथ ही सभी केमिस्ट और मेडिकल स्टोर्स को ये जानकारी प्रतिदिन शाम 6 बजे इमेल के जरिए बीएमसी को देनी होगी. इतना ही नहीं बीएमसी ने एफडीए कमिश्नर से मांग की है कि वे सभी फार्मेसी संचालकों व डिस्पेंसरियों को इसे लेकर जागरुक करें.
आपको बता दें कि तीसरी लहर की दस्तक के बाद से ये होम टेस्टिंग किट बीएमसी के लिए एक सिर दर्द बन गया है. जिसका मुख्य कारण लोगों द्वार अपनी रिपोर्ट आईसीएमआर के साथ साझा न करना है. बीएमसी का कहना है कि मुंबई में जिनते लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उनमें होम टेस्टिंग किट के आंकड़े शामिल नहीं हैं.
लोग घर पर स्वयं टेस्ट कर लेते हैं और पॉजिटिव आने पर इसकी जानकारी छिपा लेते हैं. जानकारी के मुताबिक अगस्त से दिसंबर तक होम टेस्टिंग किट के जरिए करीब 96 हजार लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, तीसरी लहर के बाद से लाखों की संख्या में लोगों ने ये किट्स खरीदी हैं.
ये भी पढ़ें
BMC Whatsapp Chatbot : बस एक व्हाट्सप मैसेज से पा सकेंगे सारी जानकारी, BMC ने जारी किया ये नंबर
Sharad Pawar: बीजेपी पर शरद पवार का तीखा हमला, कहा- रोज पार्टी बदल रहे नेता
Mumbai cooperative bank Election : बीजेपी को झटका, अध्यक्ष पद पर शिवसेना और कांग्रेस को मिली जीत
Maharashtra Covid-19 Update: महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में आए 46 हजार से ज्यादा केस