Row Over Navneet Rana’s MRI: निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) की मुंबई के लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) में एमआरआई प्रक्रिया के दौरान की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले में बीएमसी के एच वेस्ट वार्ड ने लीलावती अस्पताल को नोटिस जारी किया है. गौरतलब है कि नियमों का उल्लंघन करने पर MRI के दौरान फोटो खींचने पर नोटिस जारी किया गया है. वहीं अब  CCTV फुटेज और अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा हुई लापरवाही पर लीलावती अस्पताल को जवाब देना होगा.


 बीते दिन मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर और शिवसेना एमएलसी मनीषा कायंडे ने मुंबई के लीलावती अस्पताल में जाकर प्रबंधन से सवाल किया कि सांसद नवनीत राणा की एमआरआई प्रक्रिया से गुजरने के दौरान तस्वीरें और वीडियो कैसे ली गई और सोशल मीडिया पर कैसे सर्कुलेट की गई?


लीलावती अस्पताल के CEO ने क्या कहा ?


वहीं लीलावती अस्पताल के मुख्य कार्यकारी लेफ्टिनेंट जनरल डॉ रविशंकर ने सोमवार को कहा हमें रविवार को बीएमसी से नोटिस मिला और जवाब देने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है. हम बयान एकत्र कर रहे हैं और एक समिति का गठन कर रहे हैं. हम निर्धारित समय सीमा से पहले जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि, “एमआरआई रात 10 बजे किया गया था, जब कंसल्टेंट (डॉक्टर) नहीं थे. इमेज को टेक्निशियन द्वारा कंस्लटेंट को भेजा गया था.”


नोटिस के बारे में पूछे जाने पर, नगर निगम के एच वेस्ट वार्ड के चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय फंडे ने कहा, "जब तक उच्च अधिकारी मुझे नहीं बताते, मैं किसी के साथ डिटेल्स साझा नहीं कर सकता."


5 मई को जेल से हुई थीं नवनीत राणा रिहा


बता दें कि नवनीत राणा निर्दलीय सांसद हैं और उनके पति रवि राणा निर्दलीय विधायक हैं. उन्हें 23 अप्रैल को ठाकरे परिवार के निवास मातोश्री में हनुमान चालीसा का जाप करने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. 5 मई को उनकी रिहाई के तुरंत बाद, नवनीत को भायखला जेल से लीलावती अस्पताल ले जाया गया था. अस्पताल के एक सूत्र के मुताबिक, छह मई को नवनीत की एमआरआई हुई थी.


राणा दंपत्ति को कोर्ट ने दी थी सशर्त जमानत


गौरतलब है कि  राणा दंपत्ति को कोर्ट ने सशर्त जमानत दी थी. जिसमें एक शर्त ये भी रखी गई थी कि उन्हें मीडिया से कोई बात नहीं करनी हैं. लेकिन राणा परिवार ने नवनीत के अस्पताल में भर्ती होने, भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलने और उसका एमआरआई स्कैन कराने पर एक फेसबुक लाइव किया था. जिसके बाद अब शिवसेना के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार ने नवनीत की जमानत को चुनौती देने का फैसला किया है.


ये भी पढ़ें


Maharashtra Weather Forecast: महाराष्ट्र में बदला मौसम का मिजाज, जानें- बारिश को लेकर क्या है आईएमडी का अनुमान


Maharashtra Board Results 2022: इस तारीख तक घोषित हो सकता है महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट, जानिए – क्या है ताजा जानकारी