वर्ली हिट एंड रन केस में बड़ा खुलासा, महिला को कार से डेढ़ किलोमीटर तक घसीटते ले गया और फिर...
Mumbai Hit And Run Case: पुलिस ने कोर्ट में सीसीटीवी के हवाले से बताया कि आरोपी ने गाड़ी रोक कर बंपर में फंसी महिला को कार से अलग किया और कार पीछे लेकर फिर से कार उसके ऊपर चढ़ाकर फरार हो गया.
Mumbai BMW Hit And Run Case: मुंबई के वर्ली में हुए बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन केस में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. वहीं इस बीच एक और खुलासा हाईप्रोफाइल मामले में हुआ है. दरअसल, पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला को कार से तकरीबन डेढ़ किलोमीटर घसीटता ले गया.
पुलिस ने कोर्ट में सीसीटीवी के हवाले से बताया कि आरोपी ने गाड़ी रोक कर बंपर में फंसी महिला को कार से अलग किया और कार पीछे लेकर फिर से कार उसके ऊपर चढ़ाकर फरार हो गया.
पुलिस ने कोर्ट में ये भी बताया की बंपर में फंसी मृतक महिला को कार से अलग करने के बाद आरोपी मिहिर ने अपने पिता राजेश को कॉल किया, कॉल पर आरोपी पिता राजेश शाह ने बेटे मिहिर को कहा की तुम गाड़ी नही चला रहे थे, गाड़ी बिदावत चला रहा था, इसके बाद ड्राइविंग सीट पर ड्राइवर बिदावत आ गया.
इस मामले में एक और खुलासा हुआ कि घटना से पहले आरोपी मिहिर शाह ने अपने चार दोस्तों के साथ जुहू की एक बार में 18 हजार से ज्यादा की शराब पी थी.
दरअसल रविवार को 24 साल के मिहिर शाह ने अपनी सफेद बीएमडब्ल्यू से वर्ली के अटरिया मॉल के पास एक स्कूटर को टक्कर मार दी थी. स्कूटर प्रदीप नखवा चला रहे थे और पीछे उनकी पत्नी कावेरी बैठी थीं.
हादसे में क्षतिग्रस्त कार को पुलिस ने दुर्घटनास्थल से लगभग 10 किमी दूर बरामद किया. जुहू में एक पार्टी में भाग लेने के बाद मिहिर लौट रहा था। हादसे के बाद वह मौके से भाग गया. दावा किया जा रहा है कि घटना के समय वह नशे में था.