Mumbai Ferry Accident: मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया के पास बुधवार (18 दिसंबर) को बड़ा हादसा हो गया. बीते दिन शाम चार बजे बुचर द्वीप पर नौसेना की मोटर बोट एक यात्री बोट 'नीलकमल' से टकरा गई, जिससे 13 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में तीन नौसैनिक भी शामिल हैं. वहीं इस हादसे में 99 लोगों को बचा लिया गया है. मुंबई पुलिस के अनुसार, मृतकों में सात पुरुष, चार महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं.
मुंबई बोट हादसे की 10 बड़ी बातें
1- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया है कि मुंबई के बुचर द्वीप पर दोपहर बाद करीब 3:55 बजे 'नीलकमल' नाम की नाव हादसे का शिकार हो गई. हादसे में 99 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है और 13 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में 10 नागरिक और तीन नौसेना के जवान हैं. दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें नौसेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
2- देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि 11 क्राफ्ट और 4 हेलीकॉप्टर की मदद से नौसेना, तटरक्षक और पुलिस ने बचाव अभियान चलाया गया है. लापता लोगों के बारे में अंतिम जानकारी गुरुवार सुबह मिलेगी. मुंबई पुलिस के अनुसार, मृतकों में सात पुरुष, चार महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं.
3- नौसेना की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि बुधवार को नौसेना का पोत इंजन परीक्षण के लिए जा रहा था, लेकिन तभी शाम चार बजे इसने नियंत्रण खो दिया और करंजा के पास यह 'नीलकमल' नामक नौका से टकरा गया. यह नौका यात्रियों को गेटवे ऑफ इंडिया से लोकप्रिय पर्यटन स्थल ‘एलीफेंटा’ द्वीप पर लेकर जा रही थी.
4- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में नाव दुर्घटना पर दुख जताया. उन्होंने कहा, "शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द स्वस्थ हों. प्रभावित लोगों को प्रशासन द्वारा सहायता प्रदान की जा रही है."
5- इसके साथ ही पीएम मोदी ने इस दुर्घटना में मारे गए हर व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. जबकि घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे. वहीं शोक संतप्त परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.
6- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मुंबई नाव दुर्घटना पर दुख जताया. राष्ट्रपति ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "मुंबई तट पर यात्री नौका और भारतीय नौसेना की एक क्राफ्ट बोट के बीच हुई दुर्घटना के बारे में जानकर मैं स्तब्ध और दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई है. मैं बचाव और राहत कार्यों की शीघ्र सफलता और बचे हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."
7- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "मुंबई बंदरगाह में नौसेना के पोत के एक नौका से टकरा जाने के कारण लोगों की जान जाने से बहुत दुःखी हूं. इस घटना में घायल हुए लोगों का तत्काल इलाज किया जा रहा है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. लापता व्यक्तियों का पता लगाने के लिए भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल द्वारा व्यापक खोज और बचाव अभियान जारी है और कई संसाधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है."
8- जानकारी के अनुसार, नौसेना बोट के ड्राइवर और इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार अन्य लोगों के खिलाफ दक्षिण मुंबई के कोलाबा पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह मामला मुंबई के साकीनाका निवासी नाथाराम चौधरी (22) की शिकायत पर दर्ज किया गया.
9- महाराष्ट्र में हुई इस घटना के बाद बुधवार को पुलिस ने दक्षिण मुंबई के लोकप्रिय स्थल गेटवे ऑफ इंडिया पर पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगा दी और नौका सेवाओं को निलंबित कर दिया. हालांकि, मुंबई-अलीबाग नाव सेवाओं का परिचालन शाम तक जारी रहा.
10- पुलिस ने इस घटना में मारे गए 10 लोगों की पहचान होने के बाद उनके नाम जारी किए हैं. इस घटना में महेंद्र सिंह शेखावत (नौसेना), प्रवीण शर्मा (एनएडी नौका कर्मी), मंगेश (एनएडी नौका कर्मी), मोहम्मद रेहान क़ुरैशी (यात्री), राकेश नानाजी अहिरे (यात्री), सफियाना पठान, माही पावरा, अक्षता राकेश अहिरे, मिठू राकेश अहिरे और दीपक वी. की मौत हुई, जबकि मृतकों में दो महिलाओं और एक पुरुष की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है.