मुंबई में 'नीलकमल' के डूबने के बाद प्रशासन अलर्ट, अब नाव पर घूमने के लिए करना होगा ये काम
Mumbai Boat Accident: बुधवार को हुई दुर्घटना में जीवित बचे कुछ लोगों ने दावा किया कि नौका पर पर्याप्त लाइफ जैकेट नहीं थीं. इसके बाद अब अधिकारी हरकत में आ गए हैं.
Mumbai Boat Accident: मुंबई में बुधवार को हुए हादसे से अब प्रशासन ने सबक ले लिया है. नाव हादसे में 13 लोगों की जान चली जाने के बाद गुरुवार (19 दिसंबर) को अधिकारियों ने 'गेटवे ऑफ इंडिया' से नाव की सवारी करने वाले सभी लोगों के लिए लाइफ जैकेट अनिवार्य कर दी है. बुधवार को हुई दुर्घटना में जिंदा बचे कुछ लोगों ने दावा किया कि नाव पर पर्याप्त लाइफ जैकेट नहीं थीं.
दरअसल, बुधवार दोपहर नौसेना के पोत ने इंजन परीक्षण के दौरान यात्री नाव 'नील कमल' को टक्कर मार दी थी, जिसकी वजह से नौसेना के एक कर्मी और दो संविदा कर्मियों समेत 13 लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 100 लोगों को बचा लिया गया. नाव 100 से अधिक यात्रियों को गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा द्वीप ले जा रही थी.
इमरजेंसी में जीवन रक्षक साबित होती हैं जैकेट
गेटवे ऑफ इंडिया पर तैनात एक सहायक नाव इंस्पेक्टर देवीदास जाधव ने बताया कि उन्होंने प्रत्येक यात्री के लिए लाइफ जैकेट का उपयोग अनिवार्य कर दिया है. भाऊचा ढक्का पर नावों के मालिकों का कहना है कि लोगों को लाइफ जैकेट पहननी चाहिए, लेकिन कई बार यात्री ऐसा नहीं करते, हालांकि इमरजेंसी स्थिति में ये जीवन रक्षक साबित हो सकती हैं.
'कई यात्री पहनने से कतराते हैं'
नाव मालिक समीर बामने ने कहा कि कुछ यात्री लाइफ जैकेट पहनने से कतराते हैं, इसका कारण यह है कि उमस के दौरान अत्यधिक गर्मी और पसीने की वजह से वे असहज महसूस करते हैं.
13 की मौत, दो लोग लापता
बता दें कि मुंबई नाव हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. इन लापता लोगों में एक बच्चा भी शामिल है. मुंबई पुलिस की मरीन टीम और कोस्टल टीम लगातार पूरे एरिया में सर्च ऑपरेशन जारी रखे हुए हैं.
ये भी पढ़ें
मुंबई नाव हादसे के बाद रेस्क्यू अभी भी जारी, कितने लोग अब भी लापता? पढ़ें पूरी जानकारी