मुंबई में समंदर के बीच कैसे डूबी 'नीलकमल' नाव? चश्मदीदों ने बताई आंखों देखी
Mumbai Boat Capsized: मुंबई में जब जब नीलकमल नाव समंदर के बीच पहुंची वो डूबने लगी. बीएमसी ने बताया कि इस नाव पर 85 लोग सवार थे. चश्मदीदों ने खौफनाक आंखों देखी बताई.
मुंबई के समंदर में 'नीलकमल' नाव हादसे का शिकार हो गई. बुधवार (18 दिसंबर) को नाव मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा के लिए निकली. बीएमसी के मुताबिक इस पर 85 लोग सवार थे. जैसे ही नाव बीच समंदर में पहुंची वो डूब गई. 80 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया जिनकी हालत गंभीर है. बीएमसी के मुताबिक, एक की मौत हो गई.
चश्मदीदों ने बताया कैसे हुआ हादसा?
चश्मदीदों ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि बताया कि जब ये नाव समंदर के बीचों-बीच थी एक छोटी नाव तेज रफ्तार से एक शख्स घुमाते हुए लाता है और बड़ी नाव से टक्कर होती है. इस टक्कर के बाद ही बड़ी नाव में पानी भरने लगता है और वो डूब जाती है.
STORY | One dead, 66 rescued after ferry capsizes off Mumbai coast
— Press Trust of India (@PTI_News) December 18, 2024
READ: https://t.co/xFxMF3QB52
VIDEO | Search and rescue operation being conducted by Indian Navy in coordination with the Coast Guard and Marine Police.
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos… pic.twitter.com/9dUwt40tqr
घटना की जानकारी मिलने के बाद नेवी, कोस्ट गार्ड और मरीन पुलिस हरकत में आई और लोगों को रेस्क्यू करना शुरू किया. दरअसल, गेटवे ऑफ इंडिया पर जो लोग भी घूमने आते हैं उनकी चाहत होती है कि समंदर की सैर करें.
रेस्क्यू ऑपरेशन में चार हेलीकॉप्टर की भी मदद
गेटवे ऑफ इंडिया से जिस एलिफेंटा आइलैंड तक जा रही थी वो घूमने के लिए मशहूर जगह है. पुलिस के मुताबिक, ये हादसा बुधवार दोपहर करीब चार बजे हुआ. रेस्क्यू के लिए 11 नेवी के बोट्स और तीन मरीन पुलिस और एक कोस्ट गार्ड पुलिस की नाव को लगाया गया. एक अधिकारी ने बताया कि चार हेलीकॉप्टर को भी राहत और बचाव कार्य के लिए इस्तेमाल किया गया.
विपक्ष ने अमित शाह को अंबेडकर पर बयान को लेकर घेरा तो क्या बोले रामदास अठावले?