Mumbai Boat Accident: मुंबई में नाव दुर्घटना में अब तक 15 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. बीएमएस ने बताया कि बचाव दल ने एक और शव बरामद किया है.मृतकों में नेवी के 4 कर्मचारी भी हैं. गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा द्वीप के लिए निकली फेरी नौसेना की स्पीड बोट से टकरा गई थी. टकराने के बाद वह समुद्र में डूब गई थी. दुर्घटनाग्रस्त नाव का नाम नीलकमल है.
यह दुर्घटना 18 दिसंबर की दोपहर 3 बजे के बाद हुई थी. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें नेवी का स्पीड बोट नीलकमल से टकरा जाता है. दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद नेवी के सुरक्षाकर्मियों, कोस्ट गार्ड और सीआईएसएफ ने मोर्चा संभाला, साथ ही हेलिकॉप्टर को भी राहत कार्य़ में शामिल किया गया.
100 से ज्यादा लोगों को बचाने में कामयाब रहा बचाव दल
यह हादसा बीच समुद्र में नहीं हुआ था वरना लोगों की जान बचाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता. इस घटना में बचाव टीम ने 101 लोगों को बचा लिया था जबकि 13 लोगों की मौत की शुरुआती जानकारी आई थी. दो लोग लापता थे. बाद में दोनों का शव बरामद कर लिया गया. इस घटना में कई परिवारों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा तो इस घटना में सुरक्षित बच निकले वे अभी भी सदमे में हैं. 13 मृतकों में तीन एक ही परिवार के हैं जो नासिक से मुंबई इलाज कराने आए थे.
इन जाबांजों ने बचाई कई जिंदगियां
इस हादसे सीआईएसएफ के तीन जवानों ने भी अहम भूमिका निभाई जिन्होंने डिस्ट्रेस कॉल आने पर फुर्ती दिखाई और 10 मिनट के अंदर दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए. तीन जवानों की टीम ने 30 लोगों की जान बचाई तो दूसरी तरफ राहत कार्य़ में एक नाव की भी भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही जिसकी क्षमता केवल 12 यात्रियों की थी लेकिन उसने 56 लोगों की जान बचाई.
ये भी पढ़ें- परभणी: 'वह अंबेडकर की तरह...', पुलिस हिरासत में हुई युवक की मौत के बाद परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार