Mumbai Airport Bomb Threat News: महाराष्ट्र में मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला जारी है. बुधवार (13 नवंबर) की दोपहर मुंबई के एयरपोर्ट T1 को लेकर सीआईएसएफ कंट्रोल रूम में एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल करके बम धमाके की धमकी दी. कॉलर ने इस दौरान यह भी बताया कि मोहम्मद नाम का शख्स मुंबई से अजरबैजान के लिए विस्फोटकों के साथ यात्रा कर रहा है.
इस जानकारी के मिलते ही सीआईएसएफ ने इसकी जानकारी सहार पुलिस को दी. इसके बाद तुरंत जांच के लिए एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने इमरजेंसी लगा जांच शुरू की. बता दें, 14 अक्टूबर से लेकर अब तक सैकड़ों विमानों के बम से संबंधित धमकियां मिल चुकी हैं.
लगातार मिल रहीं हैं धमकियां
विमान में बम होने की धमकियां मिलने का ये सिलसिला बीते महीनों से काफी बढ़ गया है. बीते 20 अक्टूबर को विभिन्न एयरलाइनों की कम से कम 14 उड़ानों को बम की धमकी मिली थी. उसी बीच इंडिगो के छह विमान को बम की धमकी दी गई थी, जिसमें से तीन इंटरनेशनल फ्लाइट्स थी.
वहीं 16 अक्तूबर को दिल्ली से बेंगलुरु जा रही अकासा एयर और मुंबई से दिल्ली आ रही इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी मिली थी. इस दौरान तीन दिनों में भारतीय एयरलाइन की कुल 12 उड़ानों को बम से उड़ाने धमकी मिली थी.
इसके अलावा 27 अक्तूबर को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के एक जवान को धमकी देते हए कहा था कि अगर विमान उड़ान भरेगा तो कोई भी यात्री जिंदा नहीं बचेगा. बाद में जब जांच की गई तो पता चला कि युवक झूठ बोल रहा था. इस वजह से विमान को उड़ाने भरने में भी देर हुई.