मुंबई के जोगेश्वरी-ओशिवारा क्षेत्र में एक स्कूल को बम की धमकी भरी ई-मेल मिली. इसके बाद तत्काल सुरक्षा के लिए टीम भेजी गई. स्थानीय पुलिस और विस्फोटक जांच टीम दल को परिसर की गहन जांच करने के लिए भेजा गया. अभी तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला. छोटे बच्चों के क्लास की छुट्टी हो चुकी है. न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, ईमेल में लिखा था कि स्कूल में बम अफजल गैंग ने लगाया है. पुलिस ने बताया कि जांच जारी है.


दिसंबर में आरबीआई को बम से उड़ाने की मिली थी धमकी


बता दें कि बीते कुछ महीनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में स्कूलों और फ्लाइट में बम होने की धमकी के मामले सामने आए हैं. दिसंबर 2024 में मुंबई में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर ईमेल आया था और ये रूसी भाषा में लिखा हुआ था. इससे पहले पिछले 19 नवंबर को ही आरबीआई के कस्टमर केयर के नंबर पर फोन आया था. इसमें भी बम से उड़ाने की बात कही गई थी. इस दौरान फोन करने वाले ने खुद को लश्कर ए तैयबा का सीईओ बताया था.


मुंबई एयरपोर्ट को मिली चुकी है धमकी


पिछले साल नवंबर में ही मुंबई में डोमेस्टिक एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. एक कॉलर में फोन करके कहा था कि मोहम्मद नाम का शख्स अजरबैजान  जा रहा है और उसके पास बम है. हालांकि जब जांच की गई तो कुछ नहीं मिला.


इसी महीने 21 जनवरी को तमिलनाडु के इरोड जिले में दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में कई बार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है. राहत की बात ये है कि इन धमकियों से किसी तरह की कोई अनहोनी नहीं हुई है.


Bal Thackeray Jayanti: संजय राउत ने की बाल ठाकरे की भारत रत्न देने की मांग, कहा- 'हम जिंदा हैं और...'