Mumbai News: मुबंई (Mumbai) में एक साथ कई संग्रहालयों को बम से उड़ाने की  धमकी मिली, जिसके बाद हड़कंप मच गया. इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई. फिर मुबंई पुलिस ने बन निरोधक दस्ते के साथ इस मामले की जांच शुरू की. दरअसल, एक धमकी भरा ईमेल आया. ईमेल में कोलाबा (Colaba) में छत्रपति शिवाजी महाराज संग्रहालय (Chhatrapati Shivaji Maharaj Museum) और वर्ली (Worli) में नेहरू विज्ञान केंद्र सहित प्रमुख संग्रहालयों में विस्फोट की धमकी दी  गई.  


इस ईमेल के बाद पुलिस सक्रीय हुई. इसके बाद कोलाबा और वर्ली समेत कई इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया. फिर पुलिस ने धमकी भरे ईमेल को लेकर जांच शुरू की. हालांकि पुलिस को प्राथमिक जांच में इन स्थलों से विस्फोट के कोई निशान नहीं प्राप्त हुए. पुलिस अब ईमेल के जरिए विस्फोट की  धमकी देने वाले की तलाश में लग गई है.


मुबंई पुलिस ने क्या कहा 
वहीं  इस धमकी भरे ईमेल को लेकर मुबंई पुलिस ने कहा कि, कोलाबा में छत्रपति शिवाजी महाराज संग्रहालय और वर्ली में नेहरू विज्ञान केंद्र सहित प्रमुख संग्रहालयों को विस्फोट की धमकी वाले ईमेल मिले. पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने उन संग्रहालयों की जांच की, जहां से ईमेल प्राप्त हुए थे, लेकिन कहीं किसी विस्फोटक का कोई निशान नहीं मिला. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, धमकी भरे ईमेल में म्यूजियम में कई बम लगाए जाने और उनके किसी भी वक्त फट जाने की बात लिखी थी.


पुलिस अधिकारी के अनुसार, इसके बाद बम निरोधक दस्ते के साथ खोजी डॉग और त्वरित प्रतिक्रिया टीम इन स्थलों पर भेजी गई. साथ ही पुलिस की एक टीम तैनाती संग्रहालय के आसपास कर दी गई. इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और साइबर विभाग के जरिए मुंबई पुलिस ईमेल भेजने वाले की लोकेशन को ट्रेस करने की कोशिश रही है.


ये भी पढ़ें-Dawood Ibrahim: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की गांव की दो संपत्तियां हुईं नीलाम, दो करोड़ रुपये से ज्यादा में बिकीं